भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई मे आप लोगों की गवाही जरूरी:- कृषि मंत्री सुधाकर सिंह

बिहार सरकार के बिजनिगम द्वारा भी किया गया गलत बीज का वितरण लोग कर रहे शिकायत


राजीव कुमार पाण्डेय, भगवानपुर।। कैमूर जिला अंतर्गत भगवानपुर में आयोजित किसान गोष्टी को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने कहा कि हमारे बिहार के भीतर जो कृषि संकट है वह कोई नई बात नहीं है और कृषि संकट होगा क्यों नहीं बिहार में किसानों के हक के आवाज के लिए कोई यूनियन नहीं है उनकी लड़ाई लड़ने वाला कोई नही है और कोई लड़ने आगे आता है तो किसान गायब रहते हैं कोई ऐसा वर्ष नहीं जब मैं किसानों के लिए वर्ष में दो बार जिला मुख्यालय में धरना न दिया हो लेकिन किसान धरना में भी नहीं आते बिहार का किसान जातियों , दलिय प्रतिबद्धता में बंटा हुआ है।जब दिल्ली मे बैठे राजनेता किसानों के खिलाफ कानून बना रहे थे उस वक्त भी बिहार के गांवों से किसानों ने उठकर आवाज नहीं लगाया अगर ऐसा ही रहा तो किसान की बात कौन सुनेगा।

 मैं तो एक महीना से मंत्री बना हूं अभी तक मेरे से मिलने जमीन का परिवारिक झगड़ा,गांव मे मारपीट,और अलग तरह की समस्या को लेकर पैरवी के लिए लोग चले आते हैं लेकिन किसानी की समस्या पर कोई बात नही करता। पैक्स के मुद्दे पर कृषि मंत्री ने कहा कि पैक्स की खिलाफत तो मैं पिछले 17 वर्षों से कर रहा हूं हमने मंडी के जरीये राजद सरकार में धान की खरीद शुरू करवाई थी उसका नतीजा भी आप सभी को दिखा था नई सरकार 2006 में मंडी समाप्त कर दी और सरकार कह रही है हमारे यहां कोई समस्या नहीं है अब सवाल है सरकार जब समस्या  देखना ही नही चाहती तो कौन दिखाएगा?

जब मैं बोलता हूं तो पूरा देश सुनता है मैं जब आपकी पीड़ा को अपनी पीड़ा से जोड़ते हुए बोलता हूं तो पटना और दिल्ली के सत्ता में बैठे हुए लोगों की कुर्सी हिलने लगती है बेचैन हो जाते हैं दबाव बनाते हैं और कहते हैं कि इस्तीफा दे दो मैंने कहा भी है जरूरत हो तो इस्तीफा ले लो मुझे सत्ता का लोभ नही है। आगे कहते हुए कृषि मंत्री ने खाद के मुद्दे पर कहा कि अगर कोई दुकानदार  खाद रेट से 20रुपए से ज्यादा दर पर बेचता है तो आपलोग उस दुकानदार के विरुद्ध गवाही दे मैंने अपने कार्यकाल में लगभग तीन हजार दुकान मे ताला लगवा दिया है। खाद के साथ जो सल्फर ,जिंक भेजा जा रहा है उसके लिए भी मैं भारत सरकार से लड़ाई लड़ रहा हूं वह धमकी दे रहे हैं कि आप सल्फर ,जिंक ,जाईम नहीं बिकने दीजिएगा खाद की दुकानों पर तो दिल्ली से हम खाद की सप्लाई ही बंद कर देंगे।

लेकिन मैं जिंक ,जाईम ,सल्फर खाद की दुकानों पर नहीं बेचने दूंगा यह भी तय है उसमें थोड़ा वक्त लगेगा ।हर चीजों के लिए जियो टैगिंग का काम चल रहा है जिससे कार्यों में पारदर्शिता आएगी ।इस कार्य को करने के लिए 2 माह का समय लग सकता है ।किस दुकान पर कितना खाद है इसकी सूचना के लिए मोबाइल एप विकसित किया जा रहा है। बीज निगम के द्वारा भी नकली बीज वितरण की शिकायत मिल रही है उस पर भी कार्यवाही चल रही है इसकी शिकायत पूरे बिहार से मुझे प्राप्त हो रही है पहाड़ों में बगवानी करना होगा गोवंश को सुधारना होगा। हम उसके सुधार के लिए बड़े पैमाने पर कार्य करने जा रहे हैं दूध ,सब्जी ,फलों के उत्पादन और सप्लाई पर चर्चा की है ।

साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार की कृषि को पूरी तरह से डिजिटलाइजेशन करेंगे। ड्रोन के जरिए फर्टिलाइजर का छिड़काव होगा। माप तौल निरीक्षक अजय साहा द्वारा भगवानपुर Ioc राजकुमार बंधु पेट्रोल पंप से अवैध तरीके से तेल भराने वाले मामले मे एक्शन की जानकारी देते हुए कहा कि मैंने उसका दो दिन पूर्व ही निलंबन कर दिया है वह 2 दिन के भीतर यहां से चला जाएगा मेरे विभाग का ऐसा हाल है मेरे विभाग मे नौकरशाहों द्वारा 30हजार से लेकर 50हजार रुपए तक वसूला जा रहा है मैंने करवाई की लेकिन उसके लिए भगवानपुर वालों ने गवाही की अगर आपलोगों को भी भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई मे साथ देना है तो उसके लिए गवाही देनी पड़ेगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट