कैमूर मे निःशुल्क रजिस्ट्री शटल(बस) सेवा की शुरुआत

रामगढ़ से राजीव कुमार पाण्डेय कि रिपोर्ट 


भभुआ।। आप लोग देखे होंगे कुछ हॉस्पिटलों के द्वारा रोगियों को अस्पताल लाने और घर तक छोड़ने के लिए निशुल्क बस सेवा प्रारंभ है उसी तर्ज पर बिहार सरकार  के रजिस्ट्री विभाग द्वारा रजिस्ट्री शटल सेवा प्रारंभ की गई है।अपने नियत स्थान पर जरूरी कार्यों के लिए पहुंचना और समय से घर आना हर व्यक्ति का सपना होता है इस सपना को साकार करते हुए बिहार सरकार ने एक अद्भुत पहल की है। इस सेवा का लाभ जमीन रजिस्ट्री कराने वालों को मिलेगा।

जिला निबंधन पदाधिकारी मोहम्मद जावेद अंसारी ने सोमवार को जिला निबंधन कार्यालय से रजिस्ट्री शटल सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।जिला निबंधन पदाधिकारी ने बताया कि विभाग के दिशा निर्देश के आलोक में रजिस्ट्री शटल सेवा की शुरुआत की गई है जो जिले के 4 रूटों से होकर गुजरेगी बिहार मे 200 शटल सेवा की शुरुआत की गई है।निबंधन कार्यालय भभुआ और मोहनिया पहुंचना अब लोगों के लिए आसान हो जाएगा।

आगे बताते हुए कहते हैं कि बस सेवा के लिए पक्षकारों को ऑनलाइन बुकिंग करानी होगी। पक्षकार निबंधन के लिए बुकिंग करेंगे तो उनके सामने बस सेवा का विकल्प भी आएगा वह अपने हिसाब से जो समय देंगे उसी के अनुसार एक निश्चित स्थान से उन्हें बस मिलेगी यहां निबंधन कराने वाले पक्षकारों के लिए सीट सुनिश्चित होगी जमीन या फ्लैट के एक निबंधन पर दोनों पक्षों को मिलाकर 5 से 6 लोगों का औसत रखा गया है। निबंधन कार्यालय में काम हो जाने के बाद उन्हें बस से वापस उसी जगह छोड़ दिया जाएगा। जिले के विभिन्न प्रखंड मुख्यालय से निबंधन कार्यालय आने के लिए निशुल्क बस सेवा शुरू की गई है इस मौके पर अवर निबंधक मोहनिया प्रसन्न कुमार सहितअन्य विभागीय कर्मी मौजूद रहें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट