
कठिन परिस्थितियों में सकारात्मक पहल के साथ पहचान बनाने वाले को पटना में समाज रत्न से किया गया सम्मानित
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Sep 19, 2022
- 325 views
भभुआ कैमूर ।। विभिन्न सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले कैमूर जिले के शहर भभुआ वार्ड नं०-09 के निवासी विन्ध्याचल प्रसाद के पुत्र समाजसेवी शिवम कुमार को उनके कम उम्र में कई पर्यावरण संरक्षण एवं समाज के कई विभिन्न सामाजिक दायित्व में बहुत ही सराहनीय एवं बेहतर कार्य को देखते हुए। उन्हें मुख्य अतिथि प्रभारी अधिकारी, भारतीय प्राणी सर्वेक्षण के डाॅ. गोपाल शर्मा, विशेष सचिव उघोग विभाग बिहार सरकार के दिलीप कुमार, थावे विघापीठ के कुलसचिव डाॅ. पी.एस दयाल यति, संपादक डाॅ. शिवनारायण, संपादक अजय कुमार, परियोजना सहायक पवन कुमार सौरभ आदि लोगों के हाथों से समाज रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया है। शिवम ने बताया कि बबन कुंवर सेवा समिति के प्रथम स्थापना दिवस के अवसर पर 18 सितम्बर को दिन रविवार को बिहार के राज्यधानी पटना में भारतीय प्राणी सर्वेक्षण विभाग भारत सरकार के सभागार में विजय नगर में बबन कुंवर सेवा समिति के सचिव अमित कुमार सिंह व उनके टीम के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव एवं हिंदी पखवाड़ा के अवसर पर संगोष्ठी सह सम्मान समारोह भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में हिंदी की भूमिका काव्यपाठ कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें मुख्य अतिथि के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्धाटन किया गया। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में हिंदी की भूमिका पर मुख्य वक्ताओं के द्वारा वक्तव्य दिया गया और कवियों के द्वारा काव्यपाठ किया गया। डाॅल्फिन पर देश में पहली बार पीएचडी डाॅ. गोपाल शर्मा के नाम पर हैं। भारतीय प्राणी सर्वेक्षण के संयुक्त निदेशक सह वरीय वैज्ञानिक डाॅ. गोपाल शर्मा डाॅल्फिन ब्वाय के नाम से जाने जाते हैं। इनको भी डाॅल्फिन मैन के नाम से भी जाना जाता है। मैं इनका नाम किताबों में पढा़ और सुना था और मैं उनको पहली बार सामने से देखने और मिलने का सौभाग्य मिला। उन्हीं के हाथों मुझे पहली बार मोमेंटो,अंगवस्त्र व सम्मान पत्र देकर समाज रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया है। ये मेरे जिंदगी के लिए बहुत बड़ी उपलब्धियां हैं। ये मेरे लिए एक गौरवान्वित पल है। जो हमारे कैमूर के लिए गौरव की बात है। मुझे समाज के क्षेत्रों में कार्य करने के द्वारान कई विभिन्न कठिन परिस्थितियों से गुजरना पड़ा। फिर भी मैं सकारात्मक ऊर्जा सोच के साथ समाज के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करता रहा। कैमूर के लाल समाजसेवी शिवम कुमार ने कई विभिन्न क्षेत्रों में कठिन परिस्थितियों में सकारात्मक पहल के साथ पहचान बनाने वाले को बिहार के राजधानी पटना में समाज रत्न सम्मान से सम्मानित की खबर मिलते ही कैमूर वासियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं में अत्यंत उत्साह व हर्ष का महौल बना हैं।
रिपोर्टर