
रामगढ़ थाना प्रशासन ने भतैनी नहर के समीप से दो पियक्कड़ों को किया गिरफ्तार
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Aug 24, 2022
- 306 views
रामगढ़ से राजीव कुमार पांडेय कि रिपोर्ट
रामगढ़ ।। रामगढ़ थाने ने समकालीन जांच के दौरान भतैनी नहर के समीप से दो शराबियों को शराब के नशे मे गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार पियक्कड़ों में उत्तम तिवारी और संजय कुमार रामगढ़ गांव के निवासी हैं।दोनो का मेडिकल जांच के बाद पुष्टि भी हो गई है।जिसकी जानकारी रामगढ़ थाना अध्यक्ष रामकल्याण यादव ने दी ।दोनो शराबी जिला जेल भेंजे जायेंगे।
रिपोर्टर