अवैध हॉस्पिटलों को बंद करने हेतु दिया गया आदेश

जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भूषण तिवारी की रिपोर्ट


कैमूर ।। कुदरा प्रखंड अंतर्गत कुदरा स्थित उज्जवल नर्सिंग होम एवं गोविंद नर्सिंग होम के संचालकों को भभुआँ एससीएमओ जे. एन. सिंह द्वारा नोटिस निर्गत करते हुए नर्सिंग होम को तत्काल बंद करने हेतु आदेश दिया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरा प्रभारी रीता कुमारी से मिली जानकारी के अनुसार,सरकार के निर्देशानुसार अवैध हॉस्पिटलों पर सख्ती के साथ जांच पड़ताल किया जा रहा है।जिसके तहत अवैध हॉस्पिटलों पर लगातार छापेमारी चल रहा है।भभुआँ एसीएमओ जी.एन. सिंह द्वारा जब कुदरा स्थित उज्जवल नर्सिंग होम एवं गोविंद नर्सिंग होम पर पहुंचकर जब जांच किया गया, तो दोनों हॉस्पिटल अवैध पाया गया। जिसके तहत पदाधिकारी द्वारा नोटिस निर्गत करते हुए आदेश दिया गया, कि शीघ्र अति शीघ्र हॉस्पिटल को बंद कर लिया जाए अन्यथा कड़ी से कड़ी कार्यवाही किया जाएगा। उक्त समय पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरा प्रभारी रीता कुमारी उपस्थित रहीं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट