
प्रधानाध्यापक ने राष्ट्रपति पुरस्कार की राशि को किया बच्चों और विद्यालय को समर्पित
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Jul 28, 2022
- 454 views
राजीव कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट
रामगढ़ कैमुर ।। मध्य विद्यालय डहरक के प्रभारी प्रधानाध्यापक ने विद्यालय को स्मार्ट प्रोजेक्टर भेंट किया विदित हो कि राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान 2021 प्राप्त होने के उपरांत प्रधानाध्यपक हरिदास शर्मा ने बच्चों से वादा किया था कि जो पुरस्कार की राशि प्राप्त हुई है इससे विद्यालय को मैं कंप्यूटर एवम आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराऊंगा, इसी के तहत स्मार्ट प्रोजेक्टर उन्होंने विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष, सचिव, मुखिया मनोज राम तथा शिक्षकों की उपस्थिति में चेतना सत्र के दौरान विद्यालय को भेंट किया l उन्होंने बताया कि वर्तमान समय तकनीकी का है और इन ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने में आई.सी. टी. उपकरणों की कमी नहीं होने दिया जाएगा l उन्होंने उपस्थित मुखिया, समिति एवम शिक्षकों से भी अनुरोध किया कि यथासंभव विद्यालय को संसाधन उपलब्ध कराए ताकि और बेहतर शैक्षिक संसाधन विद्यालय को मिल सके l उन्होंने भारत सरकार द्वारा संचालित विद्यांजलि योजना पर भी प्रकाश डाला l प्रधानाध्यपक द्वारा किए जा रहे कार्यों एवम सहयोग के लिए उन्हें बधाई दी गई l प्रधानाध्यपक हरिदास शर्मा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आप परिश्रम करें, आपको वह सभी सुविधाएं प्रदान करने का प्रयास करूंगा l मुखिया मनोज राम ने विद्यालय को हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया l उक्त अवसर पर अध्यक्ष मिठू राम, सचिव अनिता देवी शिक्षक सर्वोत्तम सिंह, विजय कुमार सिंह, रविंद्रनाथ सिंह, माया देवी, धनप्रकश, चंदा कुमारी,विनय कुमार, रजिया अंसारी उपस्थिति रही l
रिपोर्टर