
रामगढ़ प्रखंड के सिसौड़ा पंचायत के किशनपुरा गांव में सरकारी पोखरी की जमीन को अंचल अधिकारी के द्वारा कराया गया खाली
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- May 25, 2022
- 812 views
रामगढ़ कैमूर ।। रामगढ़ प्रखंड के अंतर्गत सिसौड़ा पंचायत के किशनपुरा गांव के वार्ड नंबर 8 में 1 एकड़ 68 डिसमिल पोखरे की जमीन पर 15 लोगों के द्वारा पक्के और कच्चे का मकान बनाकर अतिक्रमण किया गया था । जिसमें लाल बिहारी यादव, जोखन यादव ,हरि सिंह ,मटरू सिंह, राकेश यादव ,रामबचन यादव ,रामप्रीत साह ,बन्नी साह, के द्वारा पोखरे की जमीन पर अतिक्रमण किया गया था । जिसको जल जीवन हरियाली के लिए उक्त पोखारे को अतिक्रमण मुक्त कराया गया वही रामगढ़ अंचल अधिकारी अर्चना कुमारी ने बताया कि करीब 1 एकड़ 68 डिसमिल में वहां पोखरे का सरकारी भूमि था। जिस पर गांव के ही लोगों द्वारा अतिक्रमण किया गया था पुलिस बल के साथ पहुंच कर उक्त जमीन को जेसीबी के माध्यम से अतिक्रमण मुक्त कराया गया । आगे से गांव के लोगों को पोखरी की जमीन पर अतिक्रमण नहीं करने की कड़ी नसीहत दी गई वहीं पर रामगढ़ अंचलाधिकारी अर्चना कुमारी ने बताया की रामगढ़ प्रखंड में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण किए हुए लोगों पर भी शीघ्र चलेगा अतिक्रमण।
रिपोर्टर