
गहली कठार में स्वर्ण व्यवसायी लूट मामले में 2 गिरफ्तार 1 की जारी तलाश
- वेद प्रकाश शुक्ल, विशेष संवाददाता
- May 16, 2022
- 530 views
जौनपुर, बरसठी ।। गहली कठार में एक सोने के व्यापारी को तमंचे की नोक पर लूटने वाले दो आरोपियों को बरसठी पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है वहीं गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से लूट का 12590 रुपये तथा सोने चांदी के आभूषण व एक तमंचा भी बरामद कर लिया गया है पुलिस ने बताया कि आरोपी को सूरत के कड़ोदरा से गिरफ्तार किया गया था जिसे सूरत के न्यायालय में पेश किया गया वहां से आरोपी को ट्रांजिट रिमांड भेज दिया गया था दूसरे आरोपी को बेंगलुरु से गिरफ्तार कर जौनपुर लाया गया है ।
विदित हो कि गाली कटार में दो बाइक सवार लुटेरों ने तमंचे की नोक पर एक सोने के व्यापारी से नगद रुपए तथा सोने चांदी के आभूषण लूट लिए थे और फरार हो गए थे इस संदर्भ में व्यापारी ने बरसठी पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज कराई थी घटना के पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर अजय साहनी के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी मडियाहूँ अशोक सिंह के नेतृत्व में आपराधियों की गिरफ्तारी, अपराध की रोकथाम के दृष्टिगत चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष बरसठी, पुलिस टीम व सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्यवाई करते हुए अभिषेक पाण्डेय उर्फ भीम पुत्र विजयमणि पाण्डेय निवासी चनेथू थाना सरायममरेज जनपद प्रयागराज को 9 मई को थाना कडोदरा जनपद सूरत गुजरात से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूट के 6170 रुपये बरामद करते हुए न्ययालय सूरत कोर्ट से ट्रान्जिट रिमाण्ड प्राप्त कर 13 मई को जेल भेज दिया तथा अभियुक्त प्रवीण मिश्रा पुत्र महेन्द्र मिश्रा निवासी चनेथू थाना मीरगंज जौनपुर को 10 मई को खान कटरा बैंगलूरु से गिरफ्तार कर ट्रान्जिट रिमाण्ड प्राप्त कर जनपद जौनपुर लाया गया पूछताछ कर अभियुक्त प्रवीण मिश्रा के कब्जे से लूट के 6420 रु0 , तथा लूट के आभूषण बरामद करते हुए अभियुक्त के कब्जे से घटना में उपयोग में लाया गया 01 तमन्चा 12 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 12 बोर व घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाइकिल बरामद करते हुए जिला कारागार जौनपुर भेज दिया गया वही इनके तीसरे साथी आदर्श सिंह पुत्र सन्तोष सिंह निवासी बेहड़ा थाना केराकत जनपद जौनपुर के गिरफ्तारी हेतु लगातार दबिस दे रही है। इनके खिलाफ बरसठी थाना, मीरगंज थाना तथा चंदवक थाना में दर्जनों अपराधिक मामले दर्ज है । इनकी गिरफ्तारी में बरसठी थानाध्यक्ष रामसरीख गौतम,उ0नि0 रामजनम यादव, प्रभारी सर्विलांस मय टीम, उ0नि0 संजय कुमार यादव ,उ0नि0 अरविन्द कुमार चौहान, स0उ0नि0 राजकुमार यादव ,का0 बलवन्त प्रसाद ,का0 नरेन्द्र सिंह ,का0 सुरेश यादव,का0 अभिषेक सिंह,का0 चंचल यादव व का0 दुर्गेश गौड़ का अहम योगदान रहा ।
रिपोर्टर