
बस और ट्रक की भिड़ंत करीब आधा दर्जन लोग घायल एक की मौत
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Mar 13, 2022
- 408 views
कुमार चन्द्र भूषण तिवारी
मोहनियाँ (कैमूर) ।। अनुमंडल के कुदरा प्रखंड अंतर्गत एनएच 2 सकरी के समीप सड़क पार करने हेतु ट्रक गाडी़ नंबर यू.पी. 22 टी 7441 ड्राइवर द्वारा पीछे की ओर किया गया। जिससे तेज गति से आ रहे टूरिस्ट बस गाडी़ नंबर ए.पी.16टी डब्ल्यू4647 ट्रक के पिछले हिस्से में जा भिड़ा,जिससे बस में सवार करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहां उपस्थित आसपास के लोगों द्वारा कुदरा थाना को सूचित किया गया। कुदरा थाना अध्यक्ष शशि भूषण कुमार द्वारा स्थल पर पहुंच एंबुलेंस मंगाकर घायलों को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरा में भर्ती कराया गया।घायल एक व्यक्ति का स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के उपरांत सदर अस्पताल भभुआँ के लिए रेफर किया गया। जहां के इलाज के क्रम में व्यक्ति की मौत हो गया। थानाध्यक्ष से मिली जानकारी के अनुसार बस में सवार यात्री तीर्थ यात्रा पर निकले हुए थे जो कि वाराणसी से बाबा विश्वनाथ जी का दर्शन कर कोलकाता के लिए रवाना हुए थे। सभी घायल व मृत व्यक्ति आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम जिला के बताए जा रहे हैं।
रिपोर्टर