खेल से शारीरिक विकास होता ही है साथ ही मानसिक विकास भी होता है - अरविंद गुरुदेव

रामगढ़ कैमुर ।। शनिवार को ठकुरा में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन आर एस  क्लब ठकुरा  के द्वारा आयोजित किया गया जिसका उद्घाटन पूर्व लोकसभा प्रत्याशी बक्सर सुशील कुशवाहा के द्वारा फीता काटकर और गुब्बारे उड़ाकर के किया गया उद्घाटन के बाद पैरों से गेंद को किक करके खेल का आरंभ किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सिसौड़ा पंचायत के मुखिया प्रदीप कुमार सिंह एवं जदयू के मीडिया जिला प्रभारी  अरविंद गुरुदेव रहे साथ ही मुख्य सहयोगी में कलामुद्दीन अंसारी एवं पूर्व मुखिया प्रत्याशी प्रतिनिधि सिझुआं पंचायत काशीनाथ सिंह रहे । ठकुरा के नौजवान साथियों के सहयोग से फुटबॉल का यह टूर्नामेंट आगे भी जारी रहेगा आठ टीमों का यह मुकाबला आगे जारी रहेगा फाइनल की तिथि अभी तय नहीं है आज का मुकाबला बिहार और उत्तर प्रदेश की टीमों के बीच हुआ जिसमें उद्घाटन मुकाबला नुआंव बिहार बनाम गोड़सरा गाजीपुर उत्तर प्रदेश के बीच हुआ , खबर मिलने तक नुआंव की टीम ने पहले हाफ में 2 गोल करते हुए मुकाबले में बढ़त बना लिया था, खेल के उद्घाटन कर्ता रहे सुशील कुशवाहा ने कहा खेल से शारीरिक विकास होता ही है साथ ही मानसिक विकास भी होता है और उन्हें कहा कि हम युवा खिलाड़ियों के साथ कदम से कदम मिलाकर  चलने को तैयार हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट