महिला दिवस के उपलक्ष में हुआ अंतर्राज्यीय महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का एक दिवसीय यूपी की टीम ने बिहार की टीम को 1-0 से किया पराजित)

कुदरा(कैमूर) ।। प्रखंड के देवराढ़ कलां खुर्द पंचायत के नसेज गांव के खेल मैदान में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर क्लब नसेज के तत्वाधान में समाज सेवक राकेश कुमार शर्मा द्वारा राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में बुधवार को अंतर्राज्यीय महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का एक दिवसीय आयोजन किया गया। मैच का संचालन ग्रामवासी डॉक्टर काशीनाथ गुप्ता के द्वारा किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर क्षेत्र के जिला पार्षद जनप्रतिनिधि श्वेता गुप्ता उपस्थित रही, श्वेता गुप्ता द्वारा फीता काटते हुए टूर्नामेंट का उद्घाटन किया गया।उक्त अवसर पर लोजपा (रामविलास) जिला अध्यक्ष गजेंद्र गुप्ता,प्रखंड प्रमुख वीरेंद्र राम,पंचायत के मुखिया जनप्रतिनिधि मीरा देवी,पंचायत के प्रखंड समिति सदस्य मालती देवी,बहेरा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष आलोक रंजन उर्फ गुड्डू चौबे,वार्ड सदस्य पंकज पाठक, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि पंकज पासवान, समाज सेवक राम अवतार सिंह कुशवाहा,जितेंद्र कुमार गुप्ता (शिक्षक) विद्या सिंह कोचिंग सेंटर संचालक इत्यादि गणमान्य उपस्थित रहें।खेल के शुरुआती दौर में ही यूपी की टीम ने एक गोल पर अपनी बढ़त बनाया, जिसे बिहार के टीम द्वारा बराबरी करने का प्रयास किया गया, पर बिहार के टीम कामयाबी हासिल नहीं कर पाया।हालांकि दोनों तरफ की टीमों  का अच्छा प्रदर्शन रहा।मैन ऑफ द मैच मनु कुमारी को घोषित किया गया। निर्णायक की भूमिका में रोशन अली व एमडी अयुब खान द्वारा निष्पक्ष भूमिका निभाया गया।उक्त अवसर आयोजक राकेश शर्मा द्वारा खिलाड़ियों के खानपान के साथ ही अन्य व्यवस्था का बहुत अच्छी तरह से ध्यान रखा गया। ऐसे भी राकेश शर्मा के द्वारा सामाजिक कार्यों में अच्छी रूचि दिखाया जाता है।साथ ही डॉ भीमराव अंबेडकर क्लब कमेटी के सचिव कंचन पासवान,रविकांत पासवान,लखन पासवान,मिथुन कुमार पासवान,लक्ष्मीकांत पासवान, रविंद्र कुमार पासवान,मनीष पासवान,अभय पासवान,हरीश पासवान,मनोज पासवान,हेमंत पासवान,माथुर कुमार,जोगेंद्र सिंह  इत्यादी सभी सदस्यों द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट