
कोविद 19 वैक्सीन के सेकेंड डोज लगाने के लिए बीडीओ ने कसी कमर
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Dec 18, 2021
- 605 views
कैमूर, चांद ।। कोरोना ओमोक्रान के संभावित खतरे को देखते हुए वैक्सीनेशन को लेकर बीडीओ ने तैयारी तेज कर दिया है। बीडीओ शशिभूषण साहू ने वैक्सीनेशन के सेकण्ड डोज के लिए स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बैठक किया एवं वैक्सीनेशन स्थल का निरीक्षण किया। बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी संजय कुमार चिकित्सक आदि उपस्थित रहे। बैठक में बीडीओ ने स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिया सेकेंड डोज के लिए सभी को फोन करें। बीडीओ ने कहा स्वास्थ्य केंद्र पर नहीं आने वाले लोगों को घर पर जाकर सेकेंड डोज हर हाल में लगायेंगे। बैठक के बाद बीडीओ ने वैक्सीनेशन केंद्र पर जाकर निरीक्षण किया। बीडीओ ने उपस्थित लोगों के लिए सेकेंड डोज लगाने की अपील किया।प्रखण्ड में कुल कोरोना वैक्सीनेशन का प्रथम डोज 73 हजार लगाया गया है। सेकेंड डोज 11 हजार लोगों को लगाया जाना है। 11 हजार लोगों को सेकेंड डोज लगाने के लिए बीडीओ एवं स्वास्थ्य कर्मियों ने तैयारी तेज कर दिया है।
रिपोर्टर