
सीडीएस विपिन रावत समेत सेना के अन्य अधिकारियों के निधन पर निकला गया कैंडल
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Dec 09, 2021
- 616 views
दुर्गावती कैमूर ।। दुर्गावती में तमिलनाडु कुन्नूर मे सेना का हेलिकाप्टर क्रैश होने के कारण हेलीकॉप्टर सवार भारत के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत समेत उनकी पत्नी व सेना के अन्य अधिकारियों के निधन पर गुरुवार की देर शाम बसपा नेता व समाजसेवी सतीश यादव उर्फ पिन्टू के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाल कर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजली दी गयी. इस दौरान कैंडल मार्च में शामिल लोगों द्वारा दुर्गावती बाजार में सर्वप्रथम भ्रमण करने के पश्चात शोक सभा का आयोजन किया गया. बाद में शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई .इस दौरान बसपा नेता सतीश यादव ने कहा कि देश ने एक सच्चा देशभक्त को खो दिया है. उन्होंने आजीवन देश के लिए योगदान दिया है .उनके निधन से पूरा देश मर्माहत है. मौके पर,दीपक यादव,श्याम गुप्ता, नरेंद्र यादव,इमरान खान, हनीफ खान,शशीकांत यादव, अक्षय यादव,शिवालाल यादव, गोविंदा यादव,सरवर अली,अकबर अली,इशरार अली,पंकज कश्यप, मुकेश, प्रवेश राम,मंतोष राम,विश्वजीत कुशवाहा, सोनू यादव,मनीष यादव,दरोगा यादव, राकेश पाल,आलोक यादव,संजय यादव,मुकेश यादव,रौशन यादव आदि शामिल थे.
रिपोर्टर