
गरीबो को कम गुणवता व कम खिचड़ी मिलने की शैलेश तिवारी ने की आयुक्त से शिकायत
- वेद प्रकाश शुक्ल, विशेष संवाददाता
- Apr 22, 2020
- 491 views
कल्याण ।। कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका द्वारा वितरित किये जा रहे खिचड़ी में गुणवत्ता की कमी व उसकी मात्रा बहुत ही कम दिए जाने की शिकायत राष्ट्र कल्याण पार्टी के अध्यक्ष शैलेश तिवारी ने मनपा आयुक्त से करते हुए मामले की जांच करने का निवेदन किया है ।
बता दे कि कल्याण डोम्बिवली महानगर पालिका के ड वार्ड अंतर्गत रहनेवाले गरीबो को मनपा की तरफ से खिचड़ी का वितरण किया जा रहा है जिसकी मात्रा बहुत ही कम होने के कारण लोगो का पेट भी नही भर पाता था उस पर खिचड़ी की गुणवत्ता को लेकर भी कई शिकायतें राष्ट्र कल्याण पार्टी अध्यक्ष शैलेष तिवारी के पास आयी जिंसके बाद उन्होंने खिचड़ी की जांच किया तो पाया कि 16 अप्रैल को जो खिचड़ी लोगो को खाने के लिए दी गयी थी वह अध कच्ची थी वही 17 अप्रैल को जो खिचड़ी लोगो को खाने के लिए परोसा गया था उस खिचड़ी में से एक अजीब तरह की दुर्गंध आ रही थी जिंसके कारण कई लोगो ने उस खिचड़ी को वापस कर दिया परंतु कुछ ऐसे भी लोग थे जो भूख के आगे नतमस्तक हो गए और वही भोजन खाकर कुछ पल के लिए अपने पेट की आग को शांत किये ।
जैसे ही इन सब मामलों की जानकारी ड प्रभाग क्षेत्र अधिकारी को हुई तो उन्होंने फौरन खिचड़ी का वितरण बंद कर दिया वही जिन लोगो ने वह खिचड़ी खाई थी फिलहाल उन्हें कुछ हुआ तो नही पर यदि उन्हें कुछ हो जाता तो उसका जिम्मेदार कौन होता भविष्य में इस तरह की लापरवाही ना हो और गरीबो को दिया जानेवाला अन्न पर्याप्त मात्रा में हो ताकि उनका पेट भर सके इसलिए तिवारी ने आयुक्त डॉ. विजय सूर्यवंशी को पत्र देकर गरीबो के लिए पर्याप्त भोजन उपलब्ध कराने की मांग किया है ।
रिपोर्टर