
वाराणसी में पुलिस मुठभेड़ के दौरान 25000 का इनामी या कुख्यात शूटर गिरफ्तार पिस्टल व कारतूस बरामद
- Hindi Samaachar
- Jan 11, 2019
- 239 views
वाराणसी ।। वाराणसी मैं आज पुलिस को बड़ी सफलता मिली वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी द्वारा चलाए जा रहे इनानिया वांछित अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाईके क्रम में आज पुलिस अधीक्षक नगर श्री दिनेश सिंह व पुलिस अपराध श्री ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद की टीम को पुलिस मुठभेड़ के दौरान 25000 के इनामी अपराधी कुख्यात सूटर को गिरफ्तार करने में वाराणसी पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई उसके कब्जे से एक एक पिस्टल 32 बोर दो आदत जिंदा कारतूस एक मोबाइल फोन बरामद किया शुक्रवार को प्रभारी क्राइम ब्रांच विक्रम सिंह में फोर्स वांछित की तलाश में नेहरू पार्क के पास मौजूद थे कि मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की पिछले दिनों पुलिस बल पर जान से मारने के लिए से फायर कर फरार हुए एवं आसिफ अंसारी और पिंकू की चर्चित हत्याकांड से संबंधित अभियुक्त आज कहीं भागने की फिराक में है जो फुलवरिया क्रॉसिंग की तरफ से किसी वाहन की तलाश में कहीं भागने के फिराक में वाहन का इंतजार कर रहा है अगर तुरंत घेराबंदी करके पकड़ा जाए तो अपराधी पकड़ में आ सकता है मुखबीर की बात पर विश्वास करके थाना प्रभारी कैंट की टीम के साथ क्राइम ब्रांच के मौजू मौजूदगी में अभियुक्त को पकड़ लिया गया अभियुक्त का नाम पूछने पर उसने अपना नाम इमरान पुत्र बाबू जान निवासी छत्ता तले थाना चौक वाराणसी बताया पूछताछ में उसने बताया कि साहब हम लोग बिहार से अवैध शस्त्र कल्लू शर्मा व धीरू तिवारी से मंगा कर बेचने का धंधा करते हैं और इसे₹13000 में खरीदकर 25000 से₹30000 में बेचते हैं यह काम हम लोग काफी दिनों से कर रहे हैं पिछले साल अभिषेक सिंह उर्फ प्रिंस के घर जो पिंकू अंसारी की हत्या हुई थी बिहार से असलहा लाकर बेचने के पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद में उसकी हत्या हो गई थी साहब अभिषेक सिंह और प्रिंस सिंह एक राजभर की जमीन सट्टा करा आए थे जिसको लेकर बनियापुर रजनहिया के बिहारी यादव और भोली यादव से विवाद चल रहा है जो बस चलाता है और सुबह 6:00 बजे अपने घर से निकल जाता है प्रिंस के कहने पर उसी की हत्या करने के लिए हम लोग दिनांक 1 2018 को बनियापुर के पास एकत्र हुए थे इसी बीच आप लोगों की गाड़ी दिखाई पड़ गई हम लोगों ने पहचान लिया था और आप लोगों पर जान से मारने की नियत से हार कर फरार हो गए थे पकड़े गए व्यक्ति का अपराधी इतिहास काफी बड़ा है थाना कैंट में उसके खिलाफ कई मुकदमे आर्म एक्ट में लिखा गया है गिरफ्तारी करने वाली टीम में क्राइम ब्रांच प्रभारी विक्रम सिंह उप निरीक्षक प्रदीप सिंह हेड कांस्टेबल सुमन सिंह पुन देव सिंह सुरेंद्र मौर्य घनश्याम वर्मा के साथ केंट प्रभारी विजय बहादुर सिंह मनोज कुमार सिंह विकास कुमार सुनील कुमार राय अमरनाथ आदि मौजूद थे
रिपोर्टर