आर्थिक चुनौतियों के बीच संवेदनशील निर्णय----मनपा कर्मियों की दिवाली हुई खास

आयुक्त अनमोल सागर का सराहनीय निर्णय


भिवंडी। भिवंडी निजामपुर शहर महानगरपालिका के कर्मचारियों के लिए इस साल की दिवाली खुशियों से भरी साबित होने वाली है। प्रशासक तथा आयुक्त अनमोल सागर (भा.प्र.से.) ने नगरपालिका के 4,123 कर्मचारियों के लिए दिवाली सानुग्रह अनुदान बढ़ाकर 14,500 रूपये स्वीकृत किया है। इस निर्णय से कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

पिछले वर्ष तत्कालीन आयुक्त द्वारा कर्मचारियों को 14,200 रूपये का सानुग्रह अनुदान दिया गया था। इस वर्ष कर्मचारी संघटनाओं ने आयुक्त से निवेदन कर बैठक बुलाने की मांग की थी, ताकि अनुदान में बढ़ोतरी की जा सके। उसी के तहत बुधवार, 15 अक्टूबर 2025 को आयुक्त सागर की अध्यक्षता में कर्मचारी संघटनाओं के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई।

बैठक में संघटनाओं की मांगों को सकारात्मक रूप से स्वीकार करते हुए आयुक्त ने स्पष्ट किया कि भले ही महानगरपालिका की आर्थिक स्थिति सामान्य न हो, लेकिन कर्मचारियों की मेहनत और समर्पण को देखते हुए दिवाली का यह त्योहार उनके परिवारों के लिए आनंदमय होना चाहिए। इसी भावना से 14,500 रूपये का सानुग्रह अनुदान मंजूर किया गया। आयुक्त के इस फैसले का स्वागत करते हुए कर्मचारियों और संघटनाओं ने कहा कि यह कदम न केवल प्रशासन की संवेदनशीलता दर्शाता है, बल्कि इससे कर्मचारियों का मनोबल भी बढ़ेगा। सभी कर्मचारी वर्ग ने आयुक्त अनमोल सागर और महानगरपालिका प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट