सड़क की बदहाली पर भड़के नागरिक, मनाएंगे ‘काली दिवाली’

भिवंडी में सड़क मरम्मत में लापरवाही पर नाराजगी, आयुक्त के नाम पर देंगे ताली


भिवंडी। भिवंडी की जर्जर सड़कों ने एक बार फिर नागरिकों को आक्रोशित कर दिया है। शहर की प्रमुख औद्योगिक सड़कों में से एक, मानसरोवर से महात्मा फुले नगर होते हुए आसबीबी जाने वाली मुख्य सड़क की हालत अत्यंत खराब हो गई है। जगह-जगह गड्ढों और उखड़े डामर के कारण वाहनों का आवागमन खतरनाक हो चुका है।

इस बदहाल स्थिति से त्रस्त नागरिकों ने अब अनोखे तरीके से विरोध जताने की घोषणा की है। उन्होंने तय किया है कि यदि 21 अक्टूबर तक सड़क की मरम्मत नहीं की गई तो वे इस बार ‘काली दिवाली’ मनाएंगे।

महानगरपालिका प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए महाराष्ट्र अभिभावक निर्मूलन समिति, भिवंडी राकांपा अध्यक्ष प्रवीण पाटिल ने बताया कि मानसरोवर से कल्याण रोड को जोड़ने वाली यह सड़क पिछले कई वर्षों से उपेक्षित है। बारिश के दौरान इसकी हालत और बिगड़ गई है, जिससे न केवल वाहन चालकों को परेशानी हो रही है बल्कि स्थानीय नागरिकों को भी रोजाना दुर्घटनाओं और शारीरिक चोटों का सामना करना पड़ रहा है। नागरिकों का कहना है कि बार-बार शिकायतों के बावजूद प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। पाटिल ने कहा कि यदि निर्धारित समय तक सड़क की मरम्मत पूरी नहीं हुई तो नागरिक, व्यापारी और छात्र अपने-अपने घरों और दुकानों के सामने दीये न जलाकर ‘काली दिवाली’ मनाएंगे। इस मुद्दे पर नागरिकों ने आयुक्त से तत्काल कार्रवाई की मांग की है और चेतावनी दी है कि यदि लापरवाही जारी रही तो शांतिपूर्ण ढंग से सामूहिक विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। विशेषज्ञों का कहना है कि औद्योगिक नगरी भिवंडी के लिए यह सड़क जीवनरेखा के समान है। इसकी उपेक्षा न केवल नागरिकों की सुरक्षा बल्कि शहर के विकास के लिए भी घातक सिद्ध हो सकती है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट