भिवंडी-ठाणे हाइवे पर कंटेनर हुआ दुर्घटनाग्रस्त, तीन घंटे यातायात ठप

भिवंडी। भिवंडी अंतर्गत आने वाले मुंबई-नाशिक महामार्ग पर रविवार को सुबह करीब 11 बजे ठाणे की ओर जा रहा एक कंटेनर अनियंत्रित होकर पलट गया। कंटेनर फिसलकर ओवाली खिंड स्थित आरडी ढाबा के पास बन रहे फ्लाईओवर के पास सड़क के बीच में आड़ा होकर गिर गया, जिससे ठाणे की ओर जाने वाला रास्ता पूरी तरह बंद हो गया।

इस दुर्घटना से सड़क पर पैदल चलने वालों के लिए भी जगह नहीं बची थी। घटना की जानकारी मिलते ही नारपोली ट्रैफिक विभाग के पुलिसकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि उन्होंने पहली बार इस तरह का हादसा देखा है। काफी मशक्कत के बाद, चार हाइड्रा क्रेन मंगवाकर लगभग तीन घंटे में कंटेनर को सीधा किया गया और चालकों ने बड़े प्रयास से उसे हटाया। नारपोली ट्रैफिक शाखा के पुलिस उपनिरीक्षक दीपक शेणवी ने बताया कि इस दुर्घटना में कंटेनर चालक घायल हुआ है, जिसे ट्रैफिक पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

हालांकि, इस दुर्घटना के कारण मुंबई-ठाणे की ओर जाने वाला यातायात तीन घंटे तक ठप रहा, जिससे इस मार्ग पर पांच किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। कई वाहन चालकों ने ट्रैफिक जाम से बचने के लिए विपरीत दिशा की लेन से वाहन आगे बढ़ाए, जिससे ठाणे से भिवंडी की ओर जाने वाले रास्ते पर भी भारी जाम लग गया। ट्रैफिक विभाग की नारपोली और कोनगांव शाखा  पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कई घंटे की मशक्कत के बाद  यातायात को सामान्य किया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट