
भिवंडी-निजामपुर मनपा चुनाव के 23 प्रभागों की अंतिम रचना मंजूर राज्य चुनाव आयोग ने दी स्वीकृति
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 12, 2025
- 167 views
भिवंडी। भिवंडी-निजामपुर शहर महानगरपालिका के आगामी चुनाव की तैयारियों को लेकर राज्य चुनाव आयोग ने 23 प्रभागों की अंतिम रचना को मंजूरी दे दी है। यह स्वीकृति आयोग ने अपने एक पत्र के माध्यम से प्रदान की है।
गौरतलब हो कि राज्य सरकार और राज्य चुनाव आयोग के निर्देशों के तहत भिवंडी-निजामपुर शहर महानगरपालिका की प्रारूप प्रभाग रचना को 1 सितंबर 2025 को मंजूरी दी गई थी। इसके बाद 3 सितंबर को यह प्रारूप नागरिकों से सुझाव और आपत्तियां मांगने के लिए सार्वजनिक किया गया था। नागरिकों की ओर से कुल 84 आपत्तियां और सुझाव प्राप्त हुए थे। इन आपत्तियों और सुझावों पर सुनवाई के लिए जिलाधिकारी ठाणे द्वारा नियुक्त प्राधिकृत अधिकारी, मीरा-भाईंदर मनपा के आयुक्त एवं प्रशासक राधा बिनोद शर्मा (भा.प्र.से.) ने 19 सितंबर को सुनवाई की। सभी हरकतदारों से चर्चा के बाद अंतिम प्रभाग रचना का प्रस्ताव जिलाधिकारी ठाणे और नगर विकास विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के माध्यम से राज्य चुनाव आयोग को भेजा गया था। आयोग ने सभी सिफारिशों पर विचार कर 7 अक्टूबर 2025 को अंतिम स्वीकृति प्रदान की। अंतिम प्रभाग रचना 13 अक्टूबर 2025 से भिवंडी-निजामपुर महानगरपालिका मुख्यालय के प्रथम तल पर स्थित चुनाव विभाग कार्यालय और सभी प्रभाग समिति कार्यालयों में नागरिकों की जानकारी के लिए उपलब्ध कराई गई है,इसके अलावा यह जानकारी महानगरपालिका की आधिकारिक वेबसाइट www.bncmc.gov.in पर भी देखी जा सकती है। राज्य चुनाव आयोग की यह मंजूरी मनपा चुनाव प्रक्रिया की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।
रिपोर्टर