कल्याण रोड विवाद: आज़मी ने संभाला मोर्चा, विधायक रईस शेख नदारद

भिवंडी। भिवंडी शहर में कल्याण रोड चौड़ीकरण को लेकर समाजवादी पार्टी में अंदरूनी मतभेद खुलकर सामने आ गए हैं। प्रदेश अध्यक्ष अबू आसिम आज़मी ने व्यापारी संघ और धार्मिक स्थलों के ट्रस्टों के साथ मिलकर पालिका आयुक्त अनमोल सागर से मुलाकात की और धार्मिक स्थलों को सुरक्षित रखने की मांग को मजबूती से रखा।आज़मी ने स्पष्ट किया कि किसी भी कीमत पर मंदिर, मस्जिद, दरगाह, कब्रिस्तान और बाबासाहेब आंबेडकर स्मारक को नुकसान नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस मामले में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री से भी चर्चा की है। सपा नेता आज़मी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कुछ नेता दलाल किस्म के लोग भष्टाचार कर यहां डीपीएल प्लान में छेड़छाड़ करवाया और बहुत सारे ज़मीनों को पहले आरक्षित किया गया, बाद में उसका आरक्षण रद्द कर दिया है। इसमें भारी भष्टाचार हुआ है। इसकी एस आईटी जांच करने की मांग की। धार्मिक ट्रस्टियों ने भी आयुक्त को लिखित आदेश जारी करने का निवेदन सौंपा है, जिसमें मांग की गई है कि विकास आराखड़े से धार्मिक स्थलों को बाहर रखा जाए। इस पूरे घटनाक्रम में भिवंडी के सपा विधायक रईस क़ासिम शेख की गैरमौजूदगी ने राजनीतिक हलचल को और तेज कर दिया। प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में जब पूरा संघर्ष खड़ा हुआ, उस समय विधायक की चुप्पी और दूरी साफ नज़र आई। स्थानीय स्तर पर पार्टी की सक्रियता का भार पूरी तरह से आज़मी के कंधों पर दिखाई दिया। धार्मिक ट्रस्टियों ने चेतावनी दी है कि यदि दस दिनों में आयुक्त का लिखित आदेश जारी नहीं हुआ तो आंदोलन और तेज़ किया जाएगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट