
जिलाधिकारी ने लहरतारा से मोहनसराय सड़क मार्ग ट्रांसपोर्ट नगर योजना व गंजारी स्टेडियम का किया औचक निरीक्षण
- रिंकू गुप्ता वाराणसी रिपोर्टर
- Sep 26, 2025
- 42 views
वाराणसी । जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने लहरतारा से मोहनसराय तक के ओल्ड जीटी रोड के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण ,ट्रांसपोर्ट नगर योजना, गंजारी स्टेडियम का औचक निरीक्षण कर निर्माण कार्यों की भौतिक प्रगति जानी और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। लोक निर्माण विभाग के अभियंता ने बताया कि सड़क की कुल 11.180 किमी लंबाई में से 10.60 किमी पर कार्य पूरा हो चुका है तथा शेष कार्य प्रगति पर है। बोलिया तिराहा स्थित 01बड़े मंदिर को स्थानांतरित किया जायेगा।15 विद्युत पोल और 4 ट्रांसफार्मर स्थानांतरित किए जाएंगे। भूमिगत केबल बिछाने का कार्य रेलिंग का कार्य को शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए।
ट्रांसपोर्ट नगर योजना का स्थलीय निरीक्षण में रिटेनिंग वाल का निर्माण। 500 किलोलीटर क्षमता वाले 20 मीटर ऊंचाई पर स्थित कुल 3 स्टेजिंग टैंक का निर्माण, जिनमे 02 टैंक फ्रेश वाटर हेतु 01 टैंक ट्रीटेड वाटर हेतु निर्मित किए जा रहे हैं। एच. डी. पी.ई. पाइपलाइन के माध्यम से वाटर लाइन, ओवरहेड टैंक, राइजिंग मेन एवं वाटर सप्लाई लाइन का निर्माण कार्य तथा आईएसबीटी भूमि का निरीक्षण किया गया। इसके अतिरिक्त वि. डी. ए सचिव एवं (बी. एच. यू.) परिसर में वेस्ट डिस्पोजल विषय पर भी चर्चा की गई। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि रिटेनिंग वाल के कार्य में श्रमिको की संख्या अपर्याप्त है, अत: कार्य की गति तेज करने हेतु लेबर संख्या बढ़ाई जाए। साथ ही सभी कार्यों को गुणवत्ता मानकों का पालन करते हुए निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश प्रदान किए गए
ये पी सी ए व बीसीसीआई के अधिकारियों ने मैप के माध्यम से परिसर की दीवार, दक्षिण मंडल _संरचना और परिष्कृत , पश्चिमी स्टेंड _संरचना और परिष्करण, उत्तरी मंडप (मीडिया बॉक्स)_ संरचना , एफ ओपी लाइट्स, सबस्टेशन एवं अन्य सेवाएं, प्री कास्ट वर्क्स, संरचनात्मक स्टील और छत कार्य, खेल का मैदान (एफ ओपी) मैदान का विकास और पीच, आंतरिक एम ईपी कार्य जैसे (मैकेनिकल इलेक्ट्रिकल और प्लंबिंग) कार्य शुरू, बाहरी एमईपी कार्य, बाह्य विकास (कार पार्किंग और सड़क कार्य) आदि कार्यों की प्रगति के बारे मे जानकारी दी। जिलाधिकारी ने मुख्य रूप से गाड़ियों कि पार्किंग व्यवस्था व उसकी क्षमता, यातायात व्यवस्था व निकास संबंधि व्यवस्था पर चर्चा की। इसके अलावा लोक निर्माण विभाग _कंस्ट्रक्सन से स्टेडियम के आस पास की सड़को को शीघ्र से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने मोहनसराय से गंगापुर होते हुए गंजारी तक स्टेडियम के चारों तरफ हो रहे सड़क चौड़ीकरण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संबंधित विभाग के अधिकारियों को सही मानक और गुणवत्ता के साथ स समय कार्य को पूरा करने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान साथ में एडी एम विपिन कुमार, एस डी एम राजातालाब शांतुन कुमार सिनसिनवार, तहसील दार शालिनी सिंह तथा राजस्व निरीक्षक संबंधित लेखपाल सहित राजस्व टीम उपस्थित रहे।
रिपोर्टर