
परीक्षा में किताब की मदद ले सकेंगे नौवीं कक्षा के विद्यार्थी
- रिंकू गुप्ता वाराणसी रिपोर्टर
- Aug 11, 2025
- 20 views
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शैक्षणिक सत्र 2026-27 से कक्षा नौ के छात्रों के लिए किताब खोलकर परीक्षा शुरू करने का निर्णय लिया है। यह निर्णय जून में हुई बोर्ड की एक बैठक में लिया गया है इस पहल का मुख्य उद्देश्य छात्रों में रटने की आदत को खत्म करना और उनकी समझ,आलोचनात्मक सोच और विश्लेषण करने की क्षमता को बढ़ाना हैं। यह निर्णय नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क फॉर स्कूल एजुकेशन 2023 के सुझावों के अनुरूप है, जो योग्यता - आधारित शिक्षा पर जोर देता हैं इस रणनीति के तहत भाषा, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान जैसे विषयों में ओपन बुक असेसमेंट को शामिल किया जाएगा यह मूल्यांकन प्रत्येक सत्र में होने वाले तीन पेन - पेपर परीक्षण का हिस्सा होगा। ओपन बुक असेसमेंट के दौरान, छात्रों को परीक्षा हॉल में अपनी किताबें ले जाने की अनुमति होगी।
रिपोर्टर