21अपीलीय आवेदन पर डीएम ने की सुनवाई


रोहतास ।लोक शिकायत निवारण के तहत प्राप्त 21 अपील आवेदनों पर जिला पदाधिकारी उदिता सिंह द्वारा सुनवायी की गयी। सुनवायी के दौरान लोक प्राधिकार के रूप में जिला पंचायत राज पदाधिकारी रोहतास, सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग सासाराम, अनुमण्डल पदाधिकारी सासाराम, भूमि सुधार उप समाहर्त्ता सासाराम, कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमण्डल डिहरी उपस्थित रहे। इस दौरान भूमि सुधार उप समाहर्त्ता बिक्रमगंज अन्य कार्य में व्यस्त रहने के कारण उपस्थित नहीं हुए, जिसके कारण उनसे संबंधित परिवाद पर सुनवायी नहीं की जा सकी। साथ ही नौ अपीलार्थी सुनवायी के क्रम में उपस्थित नहीं हुये जिनके मामले को अगली तिथि निर्धारित करते हुए जिला पदाधिकारी द्वारा निदेश दिया गया कि उक्त तिथि पर निश्चित रूप से उपस्थित रहें,अन्यथा लोक प्राधिकार के अनुपालन प्रतिवेदन के आधार पर आपके मामले को निष्पादित कर दिया जायेगा। लोक प्राधिकार द्वारा अनुपालन प्रतिवेदन समर्पित किया गया। प्राप्त अनुपालन प्रतिवेदन के आलोक में सुनवायी की गयी तथा उपस्थित दोनों पक्षों को विस्तार से सुना गया। सुनवायी के दौरान डा० श्रवण कुमार राय, नीरज कुमार, राकेश कुमार, संगती देवी, हंसराज सिंह, जितेन्द्र कुमार सिंह, विनोद कुमार दुबे के शिकायतों का निराकरण करते हुए निष्पादित किया गया। शेष मामले में लोक प्राधिकार को निर्देश दिया गया कि अगली निर्धारित तिथि को अनुपालन प्रतिवेदन के साथ उपस्थित रहें। साथ हीं लोक प्राधिकार को परिवादों के निस्तारण हेतु कई निर्देश भी दिये गये।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट