इंस्टाग्राम पर वायरल वीडियो में संलिप्त व्यक्तियों में से दो जेल


 रोहतास।पूर्व मध्य रेल अंडतर्गत डीडीयू मंडल में इंस्टाग्राम पर एक वायरल वीडियो प्राप्त हुआ जिसमें कुछ लड़के चलती ट्रेन में गेट पर खड़े यात्रियों को छोटे लकड़ी से मार रहे थे। तत्पश्चात निरीक्षक आर पी एफ सासाराम संजीव कुमार के निर्देश प्राप्त होने पर 

 उक्त वीडियो का सूक्ष्म अवलोकन कर पतारसी एवं छान-बिन करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त वीडियो पिरो एवं गड़हनी स्टेशन के बीच नगरी हॉल्ट पर गाड़ी संख्या 53211 up(आरा-सासाराम पैसेंजर ट्रेन) के क्रॉस होने के समय बनाया गया है। जहां रेल लाइन के पूरब दिशा में दुबे डिहरा गांव तथा पश्चिम में किनो डिहरी एवं मिल्की टोला गांव स्थित है। जहां जाकर वीडियो एवं फोटोग्राफी तथा इंस्टाग्राम आई.डी. के आधार पर वीडियो में संलिप्त व्यक्तियों के बारे में पतारसी करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त वीडियो कुछ लड़कों द्वारा बनाया गया है जिसमे जिला- भोजपुर, बिहार के व्यक्तियों संलिप्त/शामिल हैं। उक्त घटना एवं इंस्टाग्राम पर वायरल वीडियो के आधार पर रेसुब पोस्ट सासाराम पर मुकदमा सुसंगत धारा के तहत रेल अधिनियम विरुद्ध नामजद व्यक्तियों के पंजीकृत किया गया।बाद मुखबिर खास की सूचना एवं वीडियो के सत्यापन पर वीडियो में संलिप्त व्यक्तियों में से दो व्यक्तियों (1) नाम - मनीष कुमार, उम्र-19 वर्ष, पता उपरोक्त एवं (2) नाम - विकाश कुमार, उम्र - 19 वर्ष, पता गांव मिल्की टोला थानां चरपोखरी जिला भोजपुर को गिरफ्तार किया गया तथा इनके गिरफ्तारी की सूचना इनके परिजनों को दी गई। अन्य की तलाश जारी है। जांच का भार अवर निरीक्षक एन के आज़ाद को दी गयी और माननिय न्यायालय के पास अग्रसारित किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट