रोहतास में एसपी रौशन कुमार की बड़ी कार्रवाई, वर्दी में रील बनाने वाले सभी पुलिसकर्मी निलंबित


रोहतास,– जिले में पुलिस महकमे में अनुशासन को लेकर सख्ती दिखाते हुए एसपी रौशन कुमार ने एक बड़ी कार्रवाई की है। ड्यूटी के दौरान वर्दी में रील (शॉर्ट वीडियो) बनाने वाले सभी पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुछ पुलिसकर्मी ड्यूटी के वक्त वर्दी पहनकर सोशल मीडिया के लिए रील बना रहे थे, जो वायरल हो गई। मामला जब पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार के संज्ञान में आया, तो उन्होंने इसे ड्यूटी की मर्यादा और अनुशासन के खिलाफ मानते हुए तुरंत कार्रवाई की।


एसपी रौशन कुमार ने कहा, "पुलिसकर्मियों का कर्तव्य जनता की सेवा और कानून व्यवस्था बनाए रखना है। ड्यूटी के दौरान इस तरह का गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।"

इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है, वहीं आम जनता ने एसपी की इस तत्परता और अनुशासन के प्रति सख्त रुख की सराहना की है। माना जा रहा है कि इस कदम से विभाग में अनुशासन का स्तर और सख्त होगा।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट