
नागपंचमी का पर्व पर लाखों श्रद्धालुओं से गुप्ताधाम में माथा टेका
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Jul 30, 2025
- 7 views
रोहतास।सावन के पवित्र महीने में जिले का गुप्ताधाम लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का प्रमुख केंद्र बना हुआ है। आज नागपंचमी के अवसर पर इस धाम पर विशेष भीड़ देखी जा रही है। यह पवित्र स्थल पौराणिक मान्यताओं, ऐतिहासिक संदर्भों और धार्मिक श्रद्धा का अद्भुत संगम माना जाता है।
मान्यता है कि प्राचीन काल में भगवान शिव ने भस्मासुर को वरदान दिया था कि वह जिसके सिर पर हाथ रखेगा, वह भस्म हो जाएगा। जब भस्मासुर ने उसी वरदान की परीक्षा स्वयं शिव पर करनी चाही, तो भगवान शिव इस संकट से बचने के लिए जिस गुफा में छिपे थे, वही स्थान आज गुप्ताधाम कहलाता है।
पौराणिक कथाओं के अनुसार, भगवान विष्णु ने मोहिनी रूप में प्रकट होकर भस्मासुर का वध किया और संकट से शिव की रक्षा की। तभी से यह स्थान भक्तों के लिए विशेष श्रद्धा का केंद्र बन गया। गुप्ताधाम का उल्लेख अंग्रेज़ों के कालखंड में प्रकाशित शाहाबाद गजेटियर में भी मिलता है, जो इसकी ऐतिहासिक प्रमाणिकता को पुष्ट करता है।
सावन के दौरान यहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। प्रशासन की ओर से सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन अत्यधिक भीड़ के चलते व्यवस्थाओं पर दबाव बना हुआ है।
सावन की पवित्रता और गुप्ताधाम की महत्ता को देखते हुए सभी श्रद्धालुओं से विनम्र अनुरोध है कि यदि संभव हो तो अत्यधिक भीड़ के समय यात्रा से परहेज करें। अपने आस-पास के शिवालयों में शांति और सादगी से पूजन करें। जब श्रद्धालुओं की भीड़ कम हो जाए, तब परिवार सहित गुप्ताधाम की यात्रा कर इस स्थल की दिव्यता का अनुभव करें।
भीड़ से दूर, एकांत में की गई भक्ति में जो आत्मिक शांति मिलती है, वह कहीं अधिक गहन और अनुभूतिपूर्ण होती है।
रिपोर्टर