
डिहरी में खुलेगा 66.66 करोड़ की लागत से दूध पाउडर प्लांट, रोजाना बनेगा 30 मीट्रिक टन दूध चूर्ण
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Jul 30, 2025
- 39 views
रोहतास: जिले के डेहरी ऑन सोन में अब दूध उत्पादन से जुड़ी बड़ी औद्योगिक पहल देखने को मिलेगी। राज्य सरकार ने डेहरी में 66 करोड़ 66 लाख रुपये की लागत से अत्याधुनिक दूध पाउडर प्लांट स्थापित करने का निर्णय लिया है। इस प्रस्ताव को मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में स्वीकृति दी गई।
कैबिनेट सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ ने जानकारी देते हुए बताया कि डेहरी ऑन सोन में स्थापित होने वाला यह दुग्ध चूर्ण संयंत्र प्रतिदिन 30 मीट्रिक टन दूध पाउडर उत्पादन की क्षमता वाला होगा। यह संयंत्र राज्य में स्थापित किए जाने वाले तीन डेयरी प्लांट्स और दो दूध पाउडर विनिर्माण इकाइयों में से एक है।
इस संयंत्र की स्थापना से न सिर्फ स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे, बल्कि दुग्ध उत्पादकों को भी अपने दूध की बेहतर कीमत मिलने की संभावना बढ़ेगी। साथ ही, यह प्लांट दुग्ध की उपयोगिता और प्रसंस्करण क्षमता में भी उल्लेखनीय वृद्धि करेगा।
विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम रोहतास जिले के औद्योगिक विकास में मील का पत्थर साबित हो सकता है।
रिपोर्टर