कंबल उत्पादन प्रशिक्षण केन्द्र का होगा जीर्णोद्धार -डीएम


रोहतास ।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बढ़ते उद्यमी, बढ़ता कारोबार के उद्देश्य तथा राज्य के उद्योग को लेकर लगातार कार्य किए जा रहे हैं। इसी दौरान जिला पदाधिकारी उदिता सिंह द्वारा जिले के अकोढ़ीगोला में कंबल उत्पादन प्रशिक्षण केंद्र का जीर्णोद्धार करने का पहल किया गया है। जिला पदाधिकारी ने अपर मुख्य सचिव उद्योग विभाग, बिहार, पटना को पत्र लिखकर अकोढ़ीगोला में पूर्व से निर्मित कम्बल उत्पादन-सह-प्रशिक्षण केंद्र के जीर्णोंद्धार हेतु अनुरोध किया है। उन्होंने अपने दिये पत्र में कहा है कि उक्त प्रशिक्षण केंद्र के भवन मरम्मति तथा मशीन को बदल दिये जाने के बाद स्थानीय बुनकरों को रोजगार सृजन में मदद मिलेगी। 

ऐसी उम्मीद की जा रही है कि इस कम्बल उत्पादन सह प्रशिक्षण केंद्र के शुरू हो जाने से करीब पाँच हजार लोगों के जीवन का भरण-पोषण हो सकेगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट