
गुप्तेश्वर नाथ महादेव मंदिर में एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने चढ़ाई जल
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Jul 28, 2025
- 4 views
रोहतास ।सावन महीने के तीसरी सोमवारी को जिले के विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। सासाराम के पायलट-धाम के सोमनाथ मंदिर, तिलेश्वरनाथ मंदिर, बुढ़वा महादेव बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र के कस्तर महादेव तथा देव मार्कण्डेय के बाबा विशेश्वरनाथ मंदिर भलुनीधाम शिवालय,किशुनपुरा ठाकुरबाड़ी शिवालय में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी गयी। जबकि चेनारी थानाक्षेत्र के गुप्तेश्वर नाथ मंदिर में लगभग एक लाख श्रद्धालुओं और काँवरियों ने बक्सर से गंगा का पवित्र जल लाकर जलाभिषेक किया। पुरा पहाड़ी-क्षेत्र बोल-बम के नारों और बम-बम भोले के जयकारों से गुंजायमान हो उठा।
रिपोर्टर