बावड़ी खेडा में 151 घर गृह गृह गायत्री यज्ञ हुआ संपन्न

तलेन । रविवार को ग्राम बावड़ी खेड़ा में   अखिल विश्व गायत्री परिवार के माध्यम से योजनात्मक कार्य के अनुसार वृक्ष गंगा अभियान  के तहत ग्रह ग्रह यज्ञ151 घर यज्ञ संपन्न हुए हैं तथा  साथ 151 ही वृक्ष लगाए गए हैं और वृक्ष का निर्धारण गांव मुक्तिधाम  किया गया और पूरे गांव वासियों ने तन मन धन से सहयोग देकर के अपने-अपने घर की स्वच्छता  कर अपने घर को पावन निर्मल  किया है  कार्यक्रम के निमित्त दूर दूर से आचार्य गण पधारे  और बड़े श्रद्धा के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम श्री हनुमान मंदिर से प्रभात फेरी के माध्यम से शुरू हुआ और अंत में यज्ञ के पश्चात सामूहिक भोज भी आयोजित किया गया।  अखिल गायत्री परिवार के जिला समन्वयक पूर्व सोनी  एवं वर्तमान डॉक्टर  पवार    गांव पटेल  एवं सरपंच साहब ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम शुरू हुआ।

  गांव के विभिन्न घरों  में परिवार में संस्कार भी संपन्न करवाए है जैसे नामकरण, विद्यारंभ ,मुंडन ,जन्मदिन   इत्यादि संस्कार जिन-जिन के घर में होने थे उमंग के साथ इस कार्यक्रम को करवाया है कार्यक्रम के निमित्त  देवीसिंह लववंशी पूर्व सरपंच सूरज सिंह लववंशी भगत जी रघुनंदन लववंशी हरिओम लववंशी और ओम प्रकाश लववंशी का विशेष रूप से सहयोग प्राप्त हुआ। सभी कार्यकर्ताओं के सामूहिक प्रयास से कार्यक्रम संपूर्ण हुआ ।आगंतुक अतिथियों का  गिरधारीलाल सरपंच द्वारा आभार प्रकट किया गया ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट