
पानी में बह गई आस्था...
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Jul 27, 2025
- 3 views
गुप्ताधाम की यात्रा से लौटकर नहीं लौटा प्रदुमन !
रोहतास । जिले के चेनारी थाना क्षेत्र स्थित गुप्तधाम में जलाभिषेक के लिए आए एक कांवरिया की सीताकुंड में डूबने से मृत्यु हो गई। मृतक की पहचान पटना जिले के मसौढ़ी थाना क्षेत्र के कोड़ना गांव निवासी प्रदुमन कुमार के रूप में हुई है। वह तीन अन्य साथियों के साथ दर्शन के लिए आए थे।
स्नान करते समय बहाव में बहा युवक
घटना उस समय हुई जब प्रदुमन सीताकुंड में स्नान कर रहे थे। संतुलन बिगड़ने के कारण वह पानी के तेज बहाव में बह गए और चट्टानों से टकरा गए। मौके पर उपस्थित लोगों और स्थानीय प्रशासन द्वारा प्रयास किए जाने के बाद उनका शव बाहर निकाला गया।
पुलिस ने की पुष्टि, पोस्टमॉर्टम के बाद सौंपा गया शव
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार ने पुष्टि की कि प्रदुमन अपने दोस्तों के साथ मंदिर में दर्शन से पहले स्नान कर रहा था। अचानक पानी का स्तर बढ़ गया और वह गहरे पानी में डूब गया। चिनारी थाना की पुलिस ने शव को बरामद कर आवश्यक प्रक्रिया के बाद उसे साथियों को सौंप दिया।
सावन में उमड़ती है भीड़, सुरक्षा इंतज़ाम नाकाफी
गुप्तधाम तक पहुंचने का मार्ग पहाड़ी और घने जंगलों से होकर गुजरता है, जिसे पार करना कठिन होता है। सावन के दौरान यहां श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति देखी जाती है। इसके बावजूद बिहार सरकार द्वारा कि गई सुरक्षा व्यवस्थाएं बेहद सीमित हैं।
बिहार सरकार पर उठे सवाल, स्थानीयों की मांग तेज
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यह पहली घटना नहीं है। पूर्व में भी कई श्रद्धालु यहां जान गंवा चुके हैं। उनका मानना है कि सरकार को स्नान स्थलों पर चेतावनी बोर्ड, रस्सियां, बैरिकेडिंग, गोताखोर और पर्याप्त सुरक्षा बल तथा NDRF टीमों की व्यवस्था करनी चाहिए ताकि ऐसे हादसों को रोका जा सके।
रिपोर्टर