फर्जी डाक्टर पर होगी कार्रवाई


रोहतास। जिले में अब फर्जी डॉक्टर, फर्जी क्लिनिक,फर्जी अल्ट्रासाउंड सहित बिना लाइसेंस वाले दवा दुकानों पर होगी बड़ी कार्रवाई।

रोहतास जिला के सभी क्षेत्रों में अब झोलाछाप डॉक्टरों की खैर नहीं! झोलाछाप डॉक्टरों पर लगाम कसने की तैयारी तेज हो गई है। रोहतास सिविल सर्जन मणिराज रंजन ने तीनों अनुमंडलों सासाराम, डेहरी और बिक्रमगंज में विशेष जांच टीमों का गठन कर दिया है। इसके लिए अब सभी थानाध्यक्ष, अंचलाधिकारी, और प्रखंड स्तर के प्रभारी डॉक्टर मिलकर संयुक्त रूप से इन फर्जी चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। जिसके लिए सिविल सर्जन डॉ मणिरंजन ने चिट्ठी निकालकर कारवाई करने की आदेश निर्गत किया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट