
नारायण अस्पताल में गाल ब्लैडर का सफल आपरेशन
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Jul 17, 2025
- 35 views
रोहतास।आठ साल से अपने बाएं गाल में सूजन को लेकर परेशान एक महिला बहुत सारे अस्पतालों के चक्कर काटने के बाद नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के नाक, कान ,गला रोग विभाग में ऑपरेशन के बाद परेशानी से निजात पाई। संस्थान द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार कैमूर जिले की एक 28 वर्षीया महिला जिसके बाएं गाल में सूजन थी ,वह दर्द से परेशान थी ।रेडियोलोजी एवं पैथोलॉजी जांच के बाद यह पता लगा कि उसके लार की ग्रंथि में ट्यूमर है ।जानकारी मिलने के बाद विभाग के अध्यक्ष डॉ चंद्रकांत दिवाकर के द्वारा एक मेडिकल टीम गठित करके कल शाम महिला का सफल ऑपरेशन किया गया। महिला ऑपरेशन के बाद काफी राहत महसूस कर रही है। चिकित्सकों ने बताया कि उक्त ट्यूमर चेहरे की नस के बीच में था जिसे काफी मशक्कत के बाद बाहर किया गया ।इस प्रकार का इस क्षेत्र में यह पहला ऑपरेशन है। चिकित्सीय टीम में डॉक्टर सी के दिवाकर के अलावे डॉ भोला कुमार शर्मा, डॉ सना अंसारी, डॉक्टर तृप्ति पंजवानी, डा मिहिर चौधरी एवं निश्चेतना विभाग से डॉक्टर प्रोफेसर हृदय कुमार, डॉ मोहन कुमार गुप्ता, डॉ दीपक कुमार सिंह एवं डॉ दीपक झा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। साथ ही विभाग के टेक्नीशियन टीम की कड़ी मेहनत ने इस ऑपरेशन को सफल बनाया।
रिपोर्टर