भिवंडी में परप्रांतीय रिक्शा चालक ने मराठी युवक को पीटा मनसे ने दिलवाई सार्वजनिक माफ़ी

भिवंडी। भिवंडी के राजनौली नाका क्षेत्र में एक मामूली विवाद ने अचानक तूल पकड़ लिया, जब एक परप्रांतीय रिक्शा चालक ने एक मराठी युवक के साथ मारपीट कर दी। यह घटना मंगलवार को सामने आई, जिसने स्थानीय स्तर पर तनाव का माहौल बना दिया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मराठी युवक यात्री के रूप में ऑटो में सवार हुआ था, जहां किराए को लेकर रिक्शा चालक से उसका विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि परप्रांतीय रिक्शा चालक ने युवक के साथ हाथापाई कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के शहर प्रमुख मनोज गुलवी ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी चालक की तलाश की और उसे पकड़कर मनसे कार्यालय लाया। मनसे कार्यालय में चालक से पूछताछ के बाद उसे सार्वजनिक रूप से अपनी गलती स्वीकार करने और मराठी युवक से माफ़ी मांगने के लिए बाध्य किया गया। यह पूरा घटनाक्रम सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें रिक्शा चालक को माफी मांगते हुए देखा जा सकता है।

इस मौके पर मनोज गुलवी ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा, "मराठी माणसांवर हात उचलला, तर तो हात उचलून ठेवला जाईल।" (अगर किसी ने मराठी व्यक्ति पर हाथ उठाया, तो उसका हाथ उठाया जाएगा)। उन्होंने आगे कहा कि मराठी मानुष का अपमान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। घटना के बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। किसी भी संभावित भाषाई विवाद को रोकने के लिए पुलिस क्षेत्र में निगरानी बढ़ा रही है और सभी रिक्शा चालकों से संयम बरतने की अपील की गई है। यह घटना न केवल भिवंडी में बढ़ते भाषाई तनाव की एक बानगी है, बल्कि इसने प्रशासन और राजनीतिक दलों को भी सजग कर दिया है कि समय रहते उचित कदम न उठाए गए, तो स्थितियां बिगड़ सकती हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट