
अवैध चिकन - मटन दुकान पर चला प्रशासन का बुलडोजर
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Jun 16, 2025
- 79 views
अवैध कार्यों पर अंकुश लगाना प्रशासन की प्राथमिकता: सीओ
रामगढ़।थाना क्षेत्र के सिसौड़ा गांव के बीचों बीच सड़क किनारे अतिक्रमण कर संचालित चिकन - मटन की दुकान पर सोमवार को अंचल प्रशासन व थाना के सहयोग से बुलडोजर चला है।जेसीबी मशीन से हमला कर दुकान लगाने वाली जगह को ध्वस्त कर सड़क को अतिक्रमण मुक्त कर दिया गया है।इस दौरान दुकानदार फरार हो गए।इस अवसर पर मौजूद अंचलाधिकारी रश्मि कुमारी व थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि अवैध तरीके से संचालित चिकन - मटन की दुकानों तथा अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।अवैध कार्यों पर अंकुश लगाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है ,ताकि कानून का भय और सामाजिक सौहार्द कायम रहे। विदित हो कि प्रशासन को शिकायत मिल रही थी कि गांव में कुछ ऐसे लोग हैं जो बिना लाइसेंस के चिकन और मटन शॉप चला रहे हैं।जिसको लेकर कुछ दिन पूर्व अंचल प्रशासन ने एक विशेष दल का गठन कर जांच के लिए भेजा था जिसमें जांच दल को यह सूचना मिली थी कि दुकानदार के पास कोई लाइसेंस नहीं है।दुकान अवैध तरीके से संचालित हो रही है।इसको लेकर ग्राम पंचायत सिसौड़ा वार्ड दो की वार्ड सदस्या निशा देवी द्वारा भी थाना को लिखित आवेदन दिया गया था तथा खबर को अखबारों में भी प्रमुखता से प्रकाशित किया था।जिसके बाद से खबर छापने वाले एक दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार को अवैध दुकान संचालक व उसके परिजनों तथा एक मुर्गा फॉर्म व्यापारी द्वारा जान से मारने,हमला करवाने से लेकर अनेकों तरह की धमकियां दी जा रही थीं।पत्रकार ने धमकियों का परवाह किए वगैर मोर्चा को खोले रखा जिसके परिणाम स्वरूप आज अवैध दुकान पर बुलडोजर चला है।तथा भविष्य में अवैध दुकान नहीं खोलने को लेकर सख्त हिदायत दी गई।
रिपोर्टर