
मोहनिया थाना के द्वारा 11 लोगों को गिरफ्तार कर भेजा गया कोर्ट
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Jun 08, 2025
- 38 views
मोहनिया कैमूर
मोहनिया थाना अंतर्गत दो पक्षों के बीच हुए आपसी मारपीट में कुल 11 अभियुक्त 01. मोहम्मद इम्तियाज उर्फ बबलू, पिता बशीर अंसारी 02. इरशाद अंसारी उर्फ मोनू, पिता इलूश अंसारी 03. सरताज अंसारी उर्फ सिरताज अंसारी, पिता जाकिर हुसैन 04. शाहनवाज अंसारी, पिता मुजाहिद अंसारी 05. रोजुद्दीन अंसारी, पिता मरहूम नूर मोहम्मद सभी ग्राम मझारी 06. तालीम हुसैन, पिता जहूर अंसारी 07. रुस्तम अंसारी, पिता स्वर्गीय नबी रसूल अंसारी 08. तौफीक अंसारी, पिता जहांगीर अंसारी 09 .शाह आलम उर्फ शेर आलम, पिता शकूर अंसारी 10. जहुर अंसारी, पिता स्वर्गीय सोबराती मियां 11. कावेदीन अंसारी, पिता इजहार अंसारी सभी ग्राम मझारी, थाना मोहनिया, जिला कैमूर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायलय में उपस्थापन हेतु भेजा गया |
रिपोर्टर