पुरानी रंजिश में युवक पर जानलेवा हमला चार पर केस दर्ज

भिवंडी । शहर के धामणकर नाका क्षेत्र में स्थित भैय्यासाहेब आंबेडकर नगर में गुरुवार रात पुरानी रंजिश ने हिंसक रूप ले लिया। चार लोगों ने मिलकर एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया और उसके रुपये भी छीन लिए। घटना में हस्तक्षेप करने आए एक अन्य युवक का हाथ भी तोड़ दिया गया। नारपोली पुलिस ने इस मामले में दो महिला समेत चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित सिद्धांत जयसिंह वाघमारे उर्फ 'सोट्या' निवासी पटेल कंपाउंड, भैय्यासाहेब नगर का कुछ महीने पहले कुमार बनसोडे नामक युवक से झगड़ा हुआ था। तभी से दोनों के बीच रंजिश चल रही थी। गुरुवार रात करीब 9:30 बजे सिद्धांत पालिका के सार्वजनिक शौचालय के पास मौजूद था, तभी कुमार बनसोडे वहां आया और गाली-गलौज करते हुए सिद्धांत से 50 रुपये छीन लिए। जब सिद्धांत ने पैसे वापस मांगे तो घटनास्थल पर मौजूद रेखा, मीना और करण ने मिलकर उस पर हमला कर दिया। सिद्धांत को जमीन पर पटक कर लात-घूंसे मारे गए, और करण ने लोहे की रॉड से वार किया। जब सिद्धांत का मित्र हर्ष उसे बचाने के लिए बीच-बचाव करने आया, तो हमलावरों ने उसका हाथ इतनी बुरी तरह मरोड़ा कि वह फ्रैक्चर हो गया। नारपोली पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत कुमार बनसोडे, मीना प्रविण गायसमुद्रे, रेखा आबाराव गायसमुद्रे और करण गायसमुद्रे के खिलाफ खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट