जनता के दरबार में जिलाधिकारी कार्यक्रम का आयोजन, आमजन से की सीधी बातचीत

जिला संवाददाता संदीप कुमार की रिपोर्ट 

कैमूर--  जिला पदाधिकारी सुनील कुमार के निर्देश पर आज जिला समाहरणालय स्थित कार्यालय में "जनता के दरबार में जिलाधिकारी" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत आमजन ने अपनी विभिन्न समस्याओं को सीधे जिला पदाधिकारी के समक्ष रखा। जनता ने शिक्षा, स्वास्थ्य, भूमि विवाद, पेंशन, राशन, आवास, सड़क, बिजली, सरकारी योजनाओं के लाभ आदि से जुड़ी समस्याओं को खुलकर साझा किया। जिला पदाधिकारी ने हर आवेदन को गंभीरता से सुना और अधिकांश मामलों में तत्काल संबंधित पदाधिकारी को दूरभाष पर निर्देशित किया। मौके पर ही कई समस्याओं का प्राथमिक निस्तारण किया गया और शेष पर त्वरित कार्रवाई हेतु संबंधित विभागों को स्पष्ट निर्देश दिए गए। जिला पदाधिकारी सुनील कुमार ने कहा "प्रशासन की पहली प्राथमिकता है कि जनता की समस्याएं प्राथमिकता के आधार पर हल हों। जनता के दरबार का उद्देश्य ही है जनसुनवाई को सहज, पारदर्शी और प्रभावी बनाना।" यह कार्यक्रम उनके पदस्थापन के बाद शुरू की गई प्राथमिक पहलों में से एक है, जिसके तहत वे हर सप्ताह आमजन से सीधा संवाद कर रहे हैं। जिला प्रशासन कैमूर सभी नागरिकों से अपील करता है कि वे अपने मुद्दों को लेकर "जनता के दरबार में जिलाधिकारी" कार्यक्रम में भाग लें और अपनी बात रखें।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट