
थाना पुलिस ने बिना नंबर प्लेट की कार से बरामद किया लोडेड पिस्टल
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Jun 07, 2025
- 328 views
जिला संवाददाता संदीप कुमार की रिपोर्ट
कैमूर-- बेलांव थाना पुलिस ने सघन वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक बिना नंबर प्लेट की कार से लोडेड पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने कार चालक मणिरंजन चौबे को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्त शिवसागर थाना कांड सं0-244/2020 में लूट काण्ड में जेल जा चुका है। पुलिस अन्य थानों में भी अभियुक्त का अपराधिक इतिहास खंगाल रही है। हुंडई कार से एक पिस्टल, एक मैगजिन पांच जिंदा कारतूस एक मोबाइल बरामद हुआ है।
पुलिस अधीक्षक कैमूर के निर्देशन में अपराध रोकथाम हेतु बेलांव थाना द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया था। इस दौरान भगवानपुर की ओर से आ रही एक बिना नंबर प्लेट की कार को रोका गया, जिसमें से लोडेड पिस्टल बरामद हुई। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है और अभियुक्त के अपराधिक इतिहास की जांच कर रही है।
रिपोर्टर