समाजवादी पार्टी द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन। 

भिवंडी । महाराष्ट्र पर्देश अध्यक्ष व विधायक अबू आसिम आजमी के आदेशानुसार समाजवादी पार्टी भिवंडी शहर जिलाध्यक्ष अरफात शेख के नेतृत्व में तथा सपा नेता एहसान खान के संरक्षण में दीवानशाह दरगाह तालाब आज़मी नगर स्थित रात्रि निवारण केंद्र में मेगा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन  किया गया.इस शिविर में जनरल फ़िजीशियन OPD, आंखो का चेकअप  (हाई क्वालिटी चश्मा), सुगर चेकअप,हार्ट चेकअप,ब्लड प्रेशर चेकअप, 2डि ईको चेकअप, ई सी जी चेकअप, थाईराइड चेकअप के अलवा कई अन्य बीमारियों का निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया था। 
 इस शिविर में कुल 1516  मरीज़ों ने लाभ उठाया जिसमें 42 एनजीओ ग्राफी भिवंडी के एस एस अस्पताल व मुंबई के वेदांत अस्पताल में कराया जाएगा तथा 36 मरीजों के आंख के मोतियाबिंद का ऑपरेशन मुंबई स्थित कराया जाएगा, इसी प्रकार 380 आंख के मरीजों को विशेषज्ञ द्वारा जांच कर चश्मा वितरित किया गया है तथा बाकी जनरल मरीजों को  विशेषज्ञों द्वारा जांच कर औषधि दी गई है। उक्त जानकारी  समाजवदी पार्टी के भिवंडी जिलाध्यक्ष अरफात शेख ने बताते हुए कहा कि उक्त निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन हमने अपने नेता अबू आसिम आजमी के आदेशानुसार किया है जो भविष्य में भी निरंतर जारी रहेगा। वहीं यह भी बताया कि आगामी 6 जनवरी को कल्याण रोड स्थित आजमी बेकरी कंपाउंड में इसी प्रकार का निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा इसलिए मेरी आम जनता से अपील है कि शिविर में भाग लेकर लाभ उठाएं। इसी प्रकार एहसान खान सहित पूरी टीम को बधाई दी।  उक्त अवसर पर ज़ुबैर शेख,शमीम अंसारी ,मुनव्वर शेख, निहाल भाई,एजाज़ चाचा,अरशद चुन्नू,सलाम चौधरी,फैसल अंसारी ,समीर सरदार,अस्लाम शेख,जहांगीर फौजदार, एहतशाम खान,सुमैया शैख,हसीना अंसारी,मामी  के अलाव समाजवादी पार्टी के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट