
पुलिस को देख शराब से भरा झोला फेक भागे होम डिलीवरी करने वाले
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- May 03, 2025
- 84 views
संवाददाता श्याम सुंदर पाण्डेय की रिपोर्ट
दुर्गावती(कैमूर)-- बृहस्पतिवार दिनांक 01.05.25 को दिवा गश्ती के दौरान पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान ग्राम गोरार जाने वाली पक्की सड़क पर पुलिस के वाहन को देख कर दो मोटर साइकिल सवार शराब का झोला फेक कर भाग गए। जिसमें 96 पीस 08 pm अंग्रेजी शराब जिसकी मात्रा 17.28 लीटर को जप्त किया गया। पुलिस इस मामले में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज कर छान बिन करने में जुट गई।
रिपोर्टर