दिनारा विधानसभा उच्च विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति की हुई बैठक


  रोहतास। जिले के दिनारा प्रखंड मुख्यालय स्थित बलदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विधायक विजय कुमार मंडल की अध्यक्षता एवं विधान पार्षद अशोक कुमार पांडेय, जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय की उपस्थिति विधानसभा के उच्च विद्यालयों के प्रबंधकारणी की बैठक हुई। डीईओ मदन राय ने बताया कि दिनारा विधानसभा अंतर्गत (दिनारा, दावथ एवं सूर्यपुरा) सभी 37 उच्च एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक के साथ बैठक हुई।


जिसमें विद्यालय के फंड के साथ समग्र विकास, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, बेहतर शैक्षणिक वातावरण का निर्माण आदि पर चर्चा हुई। मौके पर बीईओ सरोज कुमार, बलदेव उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक शैलेन्द्र कुमार सिंह, माध्यमिक उच्च विद्यालय के प्राध्यानाध्यापक डीडीओ दिलिप कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट