49 वाँ प्रतिभा खोज परीक्षा है जो विद्यार्थियों के लिए मिल का पत्थर साबित हो रहा है।


रामगढ़ कैमूर



 49 वाँ मुखिया प्रतिभा का आयोजन पंचायत संसाधन केंद्र सिसौड़ा में हुआ। प्रतियोगिता में सैकड़ो बच्चो ने भाग लिया ।कैमूर (जयदेश) कैमूर जिला के रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत सीसोडा पंचायत के मुखिया प्रदीप कुमार कुशवाहा के नेतृत्व में प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।जिसमें पंचायत के विभिन्न गांव के छात्र एवं छात्राओं ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का जलवा बिखरा जिसके दौरान 1 से 5 वर्ग में बालक वर्ग से अयान अंसारी बालिका वर्ग से  क्षमा कुमारी 6 से 8 वर्ग में खुशबू कुमारी एवं अतहर अंसारी  9 से 10 में संजना कुमारी बालक वर्ग से हिमांशु पांडेय प्रथम स्थान प्राप्त किए प्रथम एवं द्वितीय स्थान तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मुखिया प्रदीप कुमार कुशवाहा द्वारा सम्मानित ही किया गया इस तरह के कार्यक्रम से पंचायत क्षेत्र के छात्र-छात्राओं में शिक्षा के प्रति उत्सुकता बढ़ रही है इस कार्य के लिए कई बुद्धजीवीयो‌ ने मुखिया प्रदीप कुमार के कार्य शैली को प्रशंसा किया है।जिसमे सभी सफल प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र, मेडल, कॉपी और पुष्पहार से सम्मानित किया गया। मुखिया प्रतिभा खोज परीक्षा के संस्थापक मुखिया प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि वो एक मुहिम चला रहे हैं जिसका नाम है *#आओ_मिलकर_बनाए , अफसरों वाला गाँव* । गांवों में घूम घूम कर क्विज सेंटर खुलवा रहे जहां बिना शिक्षक, बिना खर्च के प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराई जा रही है।  यह 49 वाँ प्रतिभा खोज परीक्षा है जो विद्यार्थियों के लिए मिल का पत्थर साबित हो रहा है। इन बच्चों के हौसला बढ़ाते बढ़ाते पता ही न चला कि कब 49 परीक्षा बीत गया।  आने वाला 50 वाँ मुखिया प्रतिभा खोज परीक्षा को शानदार जानदार और ज्ञानवर्धक बनाना है।  और आने वाले विद्यार्थियों को अधिकारी गणों से रूबरू कराना है। आज भी लोगों में शिक्षा के प्रति जागरूकता का अभाव है कितना भी लीजिए अपने कामों से लोगों को फुर्सत नहीं मिलती अपने बच्चों के साथ प्रतियोगिता में समय नहीं देते। और न ही सहयोग की भावना रखते हैं बस ये उम्मीद करते हैं कि दूसरे लोग उनके बच्चों को आगे बढ़ाएंगे । लेकिन हकीकत कुछ और है जिन बच्चों के गार्जियन सक्रिय होते हैं उन बच्चों को सही समय पर और सही दिशा में जल्दी सफलता मिल जाती है। इन बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए सूरज सिंह के विद्यार्थी लगातार प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। अगर ऐसे ही शिक्षक अगर अपने बच्चों को मोटिवेट करने लगे तो इन बच्चों के हौसले को पंख लग जाएंगे। इस प्रतियोगिता में अहम योगदान शैल कुमारी का रहता है। जो परीक्षा पेपर तैयार करने की भूमिका निभाती है परीक्षा लेने का कार्य करती है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट