
खेलों से बच्चों में होता है अनुशासन का विकास- खंड शिक्षा अधिकारी
- वेद प्रकाश शुक्ल, विशेष संवाददाता
- Nov 14, 2024
- 104 views
बरसठी । रामपुरखुर्द न्याय पंचायत में न्याय पंचायत स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024-25 का आयोजन बृहस्पतिवार को कंपोजिट विद्यालय रामपुरखुर्द के मैदान में हुआ। खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी मछलीशहर अमरदीप जायसवाल ने फीता काटकर एवं हरी झंडी दिखाकर किया। खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि खेलों से शरीर स्वस्थ होता है और स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है। बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना ही सबसे बड़ी जीत होती है। बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेलकूद के विभिन्न प्रतियोगिताओं ने खंड शिक्षा अधिकारी का मन मोह लिया और कई अवसरों पर उन्होंने बच्चों को नकद पुरस्कार प्रदान करके उत्साह भी बढ़ाया। विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्रामप्रधान श्रीनाथ यादव उपस्थित रहे। संचालन पंकज जायसवाल ने किया।
कबड्डी उच्च प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग में कंपोजिट विद्यालय रामपुर खुर्द की टीम और बालक वर्ग में उच्च प्राथमिक विद्यालय माधोपुर की टीम विजेता रही। कबड्डी प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग में कंपोजिट विद्यालय रामपुर खुर्द की टीम और बालक वर्ग में प्राथमिक विद्यालय मीरगंज की टीम विजेता रही। दौड़ 100 मी उच्च प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग में कंपोजिट विद्यालय रामपुर खुर्द की शिम्पा यादव एवं बालक वर्ग में उच्च प्राथमिक विद्यालय करियांव के कृष्णा ने बाजी मारी। दौड़ 200 मी उच्च प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग में कंपोजिट विद्यालय रामपुर खुर्द की शिम्पा यादव एवं बालक वर्ग में उच्च प्राथमिक विद्यालय करियांव के अमन ने बाजी मारी। दौड़ 100 मी प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में कंपोजिट विद्यालय चौकी चौकी खुर्द के उज्ज्वल एवं बालिका वर्ग में माधोपुर की आशु गुप्ता ने बाजी मारी। पी टी प्रदर्शन में प्राथमिक विद्यालय भिदुना कि छात्रों का कार्यक्रम शानदार रहा। इस अवसर पर प्रकाश चंद्र त्रिपाठी, चंद्रेशचंद्र यादव, प्रेमशंकर तिवारी, शैलेंद्र सिंह, संजय सिंह, आनंद सिंह कृष्णकांत पांडेय ,विनय मिश्रा बृजभान सिंह, नित्यानंद तिवारी, धनेश मौर्य, सुनील यादव, नवीन सिंह, सार्जन, मंजेश,रेखा, तैय्यबा, गीता सहित कई विद्यालय के शिक्षक- शिक्षिकाएं उपस्थित रहकर खेल प्रतियोगिता को सफल बनाने में अपना योगदान किया।
रिपोर्टर