कोर्ट से निर्गत आदेश के अवलोक में एक वारंटी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

बक्सर--जिला के इटाढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत गजरही डेरा गांव से कोर्ट से निर्गत आदेश के अवलोक में एक वारंटी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल। संदर्भ में जानकारी देते हुए बक्सर सदर अंचल पुलिस निरीक्षक संजय कुमार सिंह उर्फ सिंघम के द्वारा बताया गया, कि कोर्ट से निर्गत नोटिस के अवलोक में, बक्सर आरक्षी अधीक्षक के आदेश पर इटाढ़ी थाना प्रशासन एवं बक्सर सदर अंचल पुलिस निरीक्षक के संयुक्त छापेमारी में इटाढ़ी थाना क्षेत्र के गजरही ग्रामवासी रामप्रवेश नोनिया उम्र लगभग 48 वर्ष पिता स्वर्गीय राधा नोनिया को गिरफ्तार किया गया। जिसे स्वास्थ्य जांच के उपरांत जेल भेज दिया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट