
नीतीश कुमार जी जन-जन के नेता हैं और न्याय के साथ सभी वर्गो के समावेशी विकास के लिए सदैव संकल्पित रहते हैं
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Sep 11, 2024
- 183 views
बक्सर बिहार । गोयल धर्मशाला बक्सर में जदयू के जिला अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह जी के नेतृत्व में बक्सर जदयू के सभी प्रखण्ड प्रभारी विधान सभा प्रभारी के साथ जदयू के प्रखण्ड अध्यक्ष नगरप्रभारी और जिला के नेतागण के साथ कार्यकर्म का आयोजन किया गया जिसमें जदयू को कैसे बूथ तक मजबुत करते हुए अधिक से अधिक वोट को मज़बूती से अपने पक्ष में ट्रांसफर किया जायें इस पर ओपचारिक बाते मुखरता से सभी ने लोगो ने रखा वही जदयू के अशोक कुमार सिंह जी ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का वोट ग्राम हो या प्रखण्ड हो जिला हो या प्रदेश हो सभी जगह पर है क्योंकि हमारे नेता नीतीश कुमार जी जन-जन के नेता हैं और न्याय के साथ सभी वर्गो के समावेशी विकास के लिए सदैव संकल्पित रहते हैं सभी बूथ पर जिला के नेता प्रखण्ड के प्रभारी उनको चिन्हित कर दल को मजबूत बनाने के लिए हम सभी लोगो को सार्थक पहल करना चाहिए और सभी की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उसको पूरा किया जाए तभी लोग जदयू से और मजबूती से हर समय खड़े रहेंगे और आने वाले विधानसभा चुनाव में हम लोगों को जरूर विजय प्राप्त होगी ,,,कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौजुद रहे, मोहन चौधरी, संजय सिंह राजनेता, सुरेंद्र कुशवाहा,राघवेंद्र उज्जैन, प्रीति पटेल, मोहम्मद मुस्तफा, काशी सिंह, सिद्धेश्वर चौधरी, आजाद सिंह राठौड़, विमलेंद्र कुमार बब्लू, धर्मेंद्र कुमार ठाकुर,उतम तिवारी, हीरालाल निषाद, विश्वनाथ पासवान, कृष्णा सिंह, सितेश्वर गौड़,अजय चंद लोधी, राजेश कुशवाहा,संजय सिंह,कमलेश गुप्ता,रमेश पासवान,भोला यादव, संजय चौधरी,विजय कुशवाहा, फूटचंद कुशवाहा, अजय उपाध्याय प्रेम शंकर मिश्र कमलेश यादव सत्यानंद कुशवाहा बंधन प्रजापति, अनिरुद्ध तिवारी,संदीप ठाकुर, हरिहर कुशवाहा,प्रभु गोन,सुरेश चौहान,उपेन्द्र शाहाबादी, सुरेंद्र यादव, त्रिलोकी खरवार, कार्यकर्म में पार्टी के प्रति समर्पित नेता मौजुद रहे
रिपोर्टर