भूमि विवाद के निपटारे को लेकर थाना में लगा जनता दरबार, की गई सुनवाई

जिला संवाददाता दिनेश तिवारी की रिपोर्ट 

चेनारी (रोहतास)-- भूमि विवाद के निपटारे  के लिए शनिवार को स्थानीय थाना में जनता दरबार लगाया गया। जनता दरबार में फरियादी जमीन संबंधी विवादों को सुलझाने थाना पहुचें। डीएम व एसपी के निर्देश पर सभी थानों में प्रत्येक शनिवार को सीओ व थानाध्यक्ष की मौजूदगी में जनता दरबार लगाया जाता है इस दौरान जनता दरबार में दो नये मामले आए एवं दो दर्जन से अधिक पुराने मामले लंबित थे। जिसमें ऑन द स्पॉट आधा दर्जन मामले का निष्पादन किया गया। वहीं शेष मामलों की सुनवाई की अगली तिथि शनिवार को दी गई। अंचलाधिकारी पूजा शर्मा एवं थाना अध्यक्ष रंजन कुमार एवं राजस्व कर्मचारी की मौजूदगी में लगाए गए जनता दरबार में थाना क्षेत्र के कई लोग अपनी-अपनी जमीन से संबंधित समस्याएं लेकर पहुंचे थे। इस दौरान अंचल अधिकारी पूजा शर्मा एवं थाना अध्यक्ष रंजन कुमार बारी बारी से लोगों की समस्याओं से अवगत हुए और दस्तावेज की जांच की।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट