
जल जमाव की समस्या से त्रस्त नगरवासियों ने किया प्रदर्शन
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Jul 04, 2024
- 136 views
लोगों को हो रही है विभिन्न परेशानियाँ, सड़क पर पैदल चलना हुआ दुभर
जिला संवाददाता दिनेश तिवारी की रिपोर्ट
रोहतास:-- जिला के नगरपंचायत चेनारी से गुजरनेवाली कुदरा मल्हीपुर स्टेट हाईवे पर चिरान मशीन के आगे जलजमाव व मार्ग में जगह-जगह बने जानलेवा गड़हों के खिलाफ चेनारी दक्षिणी के जिला पार्षद डॉक्टर बिजय शर्मा व मोहल्ला वासियों ने गुरूवार को स्थानीय प्रशासन एवं नगरपंचायत प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान इनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जिला पार्षद ने जलनिकासी नहीं होने तक आमरण अनशन की चेतावनी दी। धरना-प्रदर्शन के दौरान जिला पार्षद डॉक्टर विजय शर्मा ने कहा कि पिछले कई माह से स्टेट हाईवे पर जल जमाव से मोहल्ले वासी परेशान हो रहे हैं हर कोई आकर सिर्फ आश्वासन देकर लौट जा रहे हैं।
धरातल पर मोहल्ले की स्थिति नारकीय बनी हुई है बता दे की कुदरा मल्हीपुर स्टेट हाईवे से दूर दराज के छात्र छात्राओं चेनारी पढ़ने के लिए आते है। तथा इसी मार्ग से गुप्ताधाम, शेरगढ़ किला एवं दुर्गावती जलाशय पर लोगों का हुजूम दर्शन व घूमने के लिए जाता है। लेकिन जलजमाव होने से आवागमन करने वाले लोगों को गंदा पानी पार करके आना जाना पड़ रहा है। जिससे लोगों के साथ साथ नगरपंचायत के लोगों को भी काफी परेशानियां झेलना पड़ रहा है। जिला पार्षद डॉ बिजय शर्मा ने बताया की दो दिन पहले ही एक आठ साल का लड़का नाले के अन्दर बने गढ़े में जा गिरा था, उसे आसपास के लोगों द्वारा किसी तरह गढ़े से निकालकर जान बचाया गया। अगर वहीं रात में गिरा होता तो कुछ भी अनहोनी हो सकती थी। आखिर इसके जिम्मेदार कौन होते नगरपंचायत प्रशासन या स्थानीय प्रशासन मेरे द्वारा जल निकासी का बार बार अल्टीमेटम देने पर भी स्थानीय प्रशासन व कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा जलजमाव की समस्या से निपटने के लिए कोई कारगर पहल अब तक नहीं किया गया और न ही स्थल का मुआयना करना मुनासिब समझा गया। जिला पार्षद डॉ बिजय शर्मा ने इस मुहल्ला में रहने वाले लोगों के साथ शासन, प्रशासन व नप प्रशासन के पदाधिकारीयों के द्वारा इस मोहल्ले के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है। प्रतिदिन इस मार्ग से हजारों लोग अन्य कार्यों के लिए आते जाते है।
सड़क पर जलजमाव के कारण बाइक सवार व ई- रिक्सा सवार गिरकर गंदे पानी में चोटिल हो रहे है। इसके बाद भी प्रशासन की नींद नही खुल रही है। अगर बहुत जल्द जलजमाव का गंदा पानी का निकासी नप प्रशासन के द्वारा नहीं कर लिया जाता है तो अगली बार मेरे नेतृत्व में नगरपंचायत के लोग अनिश्चितकालीन आमरण अनशन करने को मजबूर होगें। जलजमाव को लेकर पानी में ही जिला पार्षद डॉ बिजय शर्मा के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन कर रहे लोग प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रियंका के द्वारा जलजमाव की समस्या से लोगों को बहुत जल्द राहत देने के आश्वासन पर धरना-प्रदर्शन को समाप्त किया गया।
रिपोर्टर