
रेल प्रशासन नेआपरेशन सेवा तहत एक यात्री की बचाई जान
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Jul 02, 2024
- 140 views
जिला ब्यूरो चीफ रोहतास सुनील कुमार की रिपोर्ट
रोहतास--रात्रि को गाड़ी संख्या 13151 अप (जम्मू तवी एक्सप्रैस) सासाराम रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म संख्या 02 पर समय 23:24 बजे आई तथा अपने निश्चित ठहराव के उपरांत समय 23:27 बजे खुलकर अपने गंतव्य को प्रस्थान किया। उसी दौरान एक व्यक्ति चलती गाड़ी में चढ़ने के क्रम में पैर स्लिप होकर प्लेटफॉर्म तथा बोगी के बीच में चला गया जिसको ऑन ड्यूटी सहायक उप निरीक्षक दिनेश्वर राम साथ स्टॉफ द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए एस्कॉर्ट पार्टी को एसीपी करने के लिए चिल्लाए एवम उक्त गाड़ी को रुकवाया गया तथा अथक प्रयास कर उक्त व्यक्ति को खींचकर बाहर निकाला गया जिसे त्वरित कार्रवाई करते हुए स्टेचर मंगा कर प्राइवेट वाहन के माध्यम से ट्रॉमा सेंटर,सासाराम ले जाकर भर्ती करवाया गया। इलाज के दौरान घायल व्यक्ति को राहत मिलने पर उसने अपना नाम गोविंद कुमार उम्र करीब 32 वर्ष पुत्र किशन लाल बताया।पता पुछने पर कुछ भी स्पष्ट नहीं बता पा रहा था।
रिपोर्टर