बिजली की करंट से एक अधेड़ की मौत


 ब्यूरो चीफ अंकित कुमार की रिपोर्ट 

शिवहर---- पिपराही प्रखंड के परसौनी बैज पंचायत के वार्ड नंबर चार निवासी 45 वर्षीय रामकृपाल साह पिता गणेश साह की मौत बिजली की करंट लगने से हो गई है।


स्थानीय मुखिया भाग्य नारायण साह ने बताया है कि रामकृपाल साह की मौत बिजली की करंट लगने से हो गई है। स्थानीय लोगों ने बिजली की करंट लगने से रामकृपाल साह को सरोजा सीताराम सदर अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सक ने भी मृत घोषित कर दिया है। 


इस घटना से उनके परिजनों में शोक का माहौल है तथा रो-रो कर बुरा हाल है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट